अररिया: सीमांचल एक्सप्रेस में रंगे हाथ पकड़ाया मोबाइल चोर, भीड़ ने जमकर की पिटाई

अररिया(ARARIA): अगर आप भी ट्रेन में यात्रा करते हैं तो सावधान रहिए और समान पर भी नजर बनाए रखिए. ऐसा इसलिए क्योंकि आजकल ट्रेन में फिर से मोबाइल चोरी की घटना बढ़ गई है. ताजा मामला आनंद विहार ट्रेन की है.
जोगबनी से आनंद विहार दिल्ली जा रही सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन के फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद मंगलवार की रात प्लेट फार्म पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब ट्रेन के स्लीपर बोगी से एक यात्री का मोबाईल चोरी कर भागने के आरोप में लोगों ने दो युवकों को पकड़ कर उसकी जम कर पिटाई दी. ट्रेन के प्लेटफार्म पर पहुंचने व अचानक दो युवकों को लोगों की भीड़ के द्वारा पिटाई करते देख प्लेटफार्म पर मौजूद लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई. हालांकि प्लेटफार्म पर भीड़ के द्वारा युवकों का पिटाई करते देख स्थानीय रेलवे स्टेशन पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के जवान भी पहुंचे जिसने युवक को बचाने का काफी प्रयास भी किया.
ट्रेन में मोबाईल चोरी व पॉकेटमारी की घटना से लोग काफी परेशान
बताया जाता है कि भीड़ के द्वारा दोनों युवक की पिटाई करते समय जैसे ही ट्रेन अगले स्टेशन के लिए प्रस्थान की कि भीड़ ने उक्त दोनों युवकों को पुनःट्रेन पर ही चढ़ा दिया और ट्रेन फारबिसगंज से अगले स्टेशन के लिए प्रस्थान कर गयी. बहरहाल बातें जो भी हो लेकिन इन दिनों जोगबनी से कटिहार जाने वाली व जोगबनी से आनंद विहार दिल्ली व जोगबनी से कोलकाता जाने वाली ट्रेन में मोबाईल चोरी व पॉकेटमारी की घटना से लोग काफी परेशान है. तो वहीं इस मामले में आरपीएफ के अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.
4+