अररिया(ARARIA):बिहार के अररिया जिले में मध्याह्न भोजन खाने से करीब चार दर्जन बच्चे बीमार हो गये है.जहां अररिया प्रखंड के किस्मत खवासपुर पंचायत के वार्ड संख्या 6 अंतर्गत गोढ़ी टोला पलासी के लगभग चार दर्जन स्कूली बच्चे को बुधवार दोपहर बाद उल्टी और दस्त होने लगी. जिसके बाद ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. ग्रामीणों के अनुसार सभी बच्चे उमवि जितवारपुर में पढ़ाई करते हैं.
स्कूल से लौटने के बाद कुछ बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई
जानकारी के अनुसार स्कूल से लौटने के बाद कुछ बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत हुई. धीरे धीरे गोढ़ी टोला पलासी के शाम करीब सात बजे तक चार दर्जन बच्चे इसके चपेट में आ गए.जिसके बाद तीन एम्बुलेंस भेजकर तत्काल बच्चे को सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया.जहां उनका ईलाज चल रहा है. वहीं इसके बाद घटना से अभिभावकों के बीच अफरा तफरी का माहौल बना रहा.
पढ़ें विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने क्या कहा
वहीं मामले पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिनंदन ऋषिदेव ने बताया कि बुधवार को मध्याह्न भोजन में खिचड़ी चोखा खाने के लिए दिया गया था, लेकिन एक ही टोले के बच्चे विषाक्त भोजन का शिकार हुए है. सभी बच्चों का ईलाज चल रहा है.
4+