आरा(AARA): भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के जनईडीह गांव के समीप मंगलवार की मध्य रात्रि हथियारबंद बदमाशों ने बर्थडे पार्टी में नाच के दौरान उपजे विवाद को लेकर नर्तकी व गायक को गोली मार दी. जख्मी गायक को गोली दाहिने पैर में जांघ पर लगी है एवं जख्मी नर्तकी को गोली दाहिने पैर में घुटने के नीचे लगी है. गोली लगते ही दोनों खून से लथपथ जख्मी हालत में सड़क पर गिर पड़े. जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार जख्मी नर्तकी उड़ीसा के भुनेश्वर निवासी रमेश कुमार बेहरा की 23 वर्षीय पुत्री नीनू बेहरा है. जबकि जख्मी गायक पटना जिला के धनरूआ थाना क्षेत्र के बहरामपुर गांव निवासी महेश यादव का 27 वर्षीय पुत्र मुकेश यादव है. इधर नर्तकी नीनू बेहरा ने बताया कि वह संदेश थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव अपूरा पंचायत की पंचायत समिति सदस्य नीतू कुमारी के 4 वर्षीय पुत्र आर्यन कुमार के बर्थडे पार्टी समारोह में नाचने एवं उनके साथी मुकेश यादव गाना गाने आए थे. जहां नाच के दौरान गांव के ही कुछ लोग शराब के नशे में हाथ में हथियार लिए हुए स्टेज पर चढ़कर नाच रहे थे और बार-बार उसे नीचे बुला कर नाचने के लिए कह रहे थे. जिसको लेकर बर्थडे पार्टी में नाच के दौरान उसने इसका विरोध भी किया था. हालांकि बात वहीं पर खत्म भी हो गई थी. इसके बाद दोनों बर्थडे पार्टी समारोह समाप्त होने के बाद वापस संदेश लौट रहे थे. उसी दौरान जनेह गांव के समीप उक्त पर हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें बीच रास्ते में घेर लिया और कहा कि तुम लोग हमें जानते नहीं हो. जब उन्होंने कहा कि नहीं मैं नहीं जानता. तभी उन्होंने उन पर फायरिंग कर दी. जिसमें दोनों को गोली लग गई. जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसके बाद वे लोग जहां बर्थडे पार्टी में आए थे उन्हें फोन कर इस घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना पाकर वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.
पंचायत समिति सदस्य ने ये बताया
वहीं अपुरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पति रणवीर साव ने बताया कि उनके पुत्र आर्यन कुमार का चौथा बर्थडे समारोह मनाया जा रहा था. जिसमें उन्होंने उन दोनों को नाचने व गाने के लिए बुलाया था. मंगलवार की मध्य रात्रि करीब 2 बजे तक कार्यक्रम खत्म हो गया था. जिसके बाद उन्होंने कहा कि रात हो गई आप लोग रुक जाइए. लेकिन उनलोगों ने कहा कि नहीं हम लोग संदेश के ही हैं चले जाएंगे. जिसके बाद उन्होंने उन्हें प्रोग्राम का पैसा देकर उन्हें खुशी से विदा कर दिया. जैसे ही वह जनईडीह गांव के समीप पहुंचे. तभी उन्होंने फोन कर उन्हें सूचना दी कि कुछ अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी है. सूचना पाकर वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वे गंभीर हालत में गिरे पड़े हैं. जिसके बाद वे लोग उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि उक्त हथियारबंद बदमाशों ने गोली क्यों मारी इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.
4+