कटिहार(KATIHAR): कटिहार में गुरुवार के दिन एसपी जितेन्द्र कुमार ने 50 हजार के इनामी मोस्ट वांटेड मौलवी को धर-दबोचा. मौलवी की तलाश कटिहार पुलिस को एक लंबे समय से थी. एसपी जितन्द्र कुमार ने एक रणनीति तैयार कर कटिहार-पूर्णिया के बॉर्डर इलाके से गिरफ्तार कर लिया.
एसपी ने 50 हजार के इनामी आरोपी को धर-दबोचा
आपको बताते दें कि मौलवी ने बीजेपी नेता संजीव मिश्र को गोली मारनेवाले एक मुख्य प्रतिनिधि तनवीर राही को गोलियों से भूनकर अपराध की दुनिया में अपना नाम मोस्ट वांटेड के लिस्ट में शुमार कर लिया था.जिसके बाद कतिहार पुलिस के लिए मौलवी की गिरफ्तारी एक बड़ी चुनौती थी.
4+