टीएनपी डेस्क (TNP DESK):- भाजपा नेता विजय कुमार सिंह की बुधवार को पटना में पुलिस के किए लाठीचार्ज में मौत हो गयी . उनके निधन के बाद बीजेपी नीतीश सरकार पर हमलावर है .बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज काला दिवस मानती है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की हत्या हो रही है औऱ नीतीश कुमार हमारे कार्यकर्ताओं की हत्या की है . नीतीश कुमार जी पर 302 का मुकदमा चलाने का काम करेंगे. उन्होने साफ-साप राज्य सरकार को चेतावनी दी की , आप लाठी चलाए या फिर गोली , भाजपा कार्यकर्ता कही से भी रुकने वाले नहीं हैं.
बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निशाना साधने के बाद , बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने भी अपनी बात रखी . उन्होंने बुधवार के लाठीचार्ज पर कहा कि एकदम शांतिपूर्ण प्रदर्शन था, बड़ी संख्या में महिलाएं थीं, कोई तोड़फोड़ नहीं, कोई पथराव नहीं इसके बावजूद जान बूझकर लाठीचार्ज किया गया है. जो नीतीश कुमार के इशारे पर हुआ है. इस पर हम सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह पर लड़ेंगे.
4+