पटना में 13 से 15 दिसंबर तक होगा ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज स्पोर्ट्स मीट 2025–26, देशभर से पहुंचेंगे 1,084 प्रतिभागी


पटना (PATNA): बिहार को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर की बड़ी खेल प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर मिला है. 13 से 15 दिसंबर 2025 तक पटना के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज स्पोर्ट्स मीट 2025–26 का भव्य आयोजन होगा. तीन दिवसीय इस खेल महोत्सव में देशभर से 1,084 प्रतिभागी पहुंचेंगे, जिनमें 702 पुरुष, 328 महिला एथलीट और 54 अधिकारी शामिल हैं.
हरियाणा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, केरल और कर्नाटक सहित कई राज्यों की भागीदारी इस आयोजन को और प्रतिष्ठित बनाती है.
प्रतियोगिता में रेस, शॉट पुट, हाई जंप, डिस्कस थ्रो, पोल वॉल्ट, जैवलिन, रिले और हैमर थ्रो जैसे प्रमुख इवेंट शामिल हैं. 40 से 60 वर्ष आयु वर्ग के वेटरन्स एथलीटों के लिए भी अलग प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी, जिससे यह आयोजन युवा और अनुभवी एथलीटों के कौशल का संगम बनेगा.
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स अपनी आधुनिक सुविधाओं, सिंथेटिक ट्रैक, अत्याधुनिक थ्रोइंग जोन, जिम्नैजियम और प्रशिक्षकों की उपलब्धता के साथ पूरी तरह तैयार है.
बिहार ने हाल के वर्षों में खेल अवसंरचना और एथलेटिक्स के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की है. सरकार की ओर से जिलास्तरीय खेल अकादमियों को मजबूत करने, प्रतिभा पहचान कार्यक्रम चलाने और खिलाड़ियों को आर्थिक सहायता देने से राज्य के युवा राष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बना रहे हैं.
इस आयोजन की तैयारी कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी श्री प्रणव कुमार और आयोजन सचिव–cum–नोडल अधिकारी (एथलेटिक्स) व बीआरएसडीसीएल के प्रबंध निदेशक श्री शिर्षत कपिल अशोक के नेतृत्व में की जा रही है.
बिहार सरकार ने सभी राज्यों के एथलीटों और अधिकारियों का स्वागत करते हुए उम्मीद जताई है कि यह खेल उत्सव राष्ट्रीय एकता, सौहार्द्र और खेल भावना को और मजबूत करेगा.
4+