सिवान(SIWAN): बिहार के सिवान में विशेष निगरानी इकाई ने एक और भ्रष्ट अफसर के ठिकानों पर छापेमारी की है. विशेष निगरानी इकाई की टीम ने मुजफ्फरपुर निबंधन विभाग के एआईजी प्रशांत कुमार के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस किया. इसके बाद सुबह से ही तलाशी ली जा रही है. पटना मुजफ्फरपुर और सिवान में छापामारी चल रही है. विशेष निगरानी इकाई ने दो करोड़ 6 लाख 80 हजार रुपए आय से अधिक का केस दर्ज किया है. विशेष निगरानी इकाई के कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. पटना के बोरिंग कैनाल रोड,पंच मुखी मंदिर, अलखराज अपार्टमेंट, मुज़फ्फरपुर सदर आवास, और सिवान इन सभी जगहों पर चपेमारी चल रही है. अब तक इनके ठिकानों से क्या कुछ बरामद हुआ है इसका खुलासा नहीं हुआ है. सूत्रों के मुताबिक छापेमारी के दौरान नगद और ज्वेलरी के अलावे कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. जिस का मूल्यांकन किया जा रहा है.
4+