लालू की ये लाडली बेटी देगी अपने पिता को किडनी, सिंगापुर में होगी किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया
![लालू की ये लाडली बेटी देगी अपने पिता को किडनी, सिंगापुर में होगी किडनी ट्रांसप्लांट की प्रक्रिया](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/19750/WhatsApp-Image-2022-11-10-at-11.43.41-AM.jpeg)
पटना(PATNA): आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के स्वास्थ्य से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. कई गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य उन्हें अपनी किडनी देंगी. लालू पिछले दिनों सिंगापुर गए थे,जहां डॉक्टरों ने उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट कराने की स्वीकृति दे दी है. इसको लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. ऐसे में सिंगापुर में अपने परिवार के साथ रहने वाली रोहिणी ने अपने पिता लालू प्रसाद को किडनी डोनेट करने का फैसला लिया है.
बेटी रोहिणी आचार्य डोनेट करेंगी किडनी
दरअसल, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद बीते 12 अक्टूबर को किडनी ट्रांसप्लांट के सिलसिले में सिंगापुर गए थे. लालू प्रसाद के साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी सिंगापुर गई थीं. लालू के सिंगापुर पहुंचने के दो दिन बाद ही डाक्टरों ने लालू की जांच की थी और उन्हें किडनी ट्रांसप्लांट की स्वीकृति दे दी थी. इस दौरान लालू की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य की भी जांच हुई थी. इसके बाद लालू प्रसाद वापस दिल्ली लौट गए थे.
डाक्टरों ने दी स्वीकृति
किडनी अस्पताल के रूप में विख्यात सेंटर फार किडनी डिजीज से लालू का इलाज चल रहा है. उसी अस्पताल में भाजपा नेता एवं राज्यसभा के पूर्व सदस्य आरके सिन्हा का भी इलाज हुआ है. सिन्हा ने भी पिछले वर्ष लालू को सिंगापुर में इलाज का सुझाव दिया था. डाक्टरों ने लालू की जांच की. साथ ही रोहिणी की भी जांच हुई. उसके बाद डाक्टरों ने स्वीकृति दे दी थी.
4+