भागलपुर(BHAGALPUR):भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद में 24 जून की देर शाम हुए धमाके मामले की जांच के लिए आज 25 जून को एटीएस की टीम और बम निरोधक दस्ता पहुंचा. टीम की ओर से घटना स्थल की जांच की गई. घटनास्थल पर जमींदोज हुए मलबे को हटवाकर कई सैम्पल लिये गये.
धमाके मामले की जांच के लिए एटीएस की टीम पहुंची
वहीं एटीएस टीम ने मीडिया से कुछ भी बताने से इनकार कर दिया. आपको बता दें कि शनिवार के दिन हुसैनाबाद निवासी अब्दुल गनी के घर तेज धमाका हुआ था. जिसमे घर जमीदोज हो गया. जिसमे अब्दुल के बेटे की मौत हो गयी. अब्दुल की पत्नी, मासूम बेटी और बड़ा भाई घायल हो गया. घायलों का जेएलएनएमसीएच में इलाज चल रहा है. वहीं सूत्रों के अनुसार घर मे ही बम बनाये जा रहे थे. भागलपुर एसएसपी इन सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं.
4+