मंत्री सुरेंद्र यादव पर गरजे गिरिराज सिंह, कहा- देश के रक्षक को गाली देना मतलब देश को गली देना
![मंत्री सुरेंद्र यादव पर गरजे गिरिराज सिंह, कहा- देश के रक्षक को गाली देना मतलब देश को गली देना](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/25161/WhatsApp-Image-2023-02-24-at-4.59.02-PM-(1).jpeg)
बेगूसराय(BEGUSARAI): बिहार के बेगूसराय जिले में भाजपा केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एक आयोजन को सम्बोधित करते हुए बिहार सरकार और आरजेडी के मंत्री सुरेंद्र यादव के बयान पर हमला बोला. बता दें कि सुरेंद्र यादव ने पिछले दिनों उन्होंने अग्निवीर योजना को लेकर सवाल उठाए और साढ़े आठ साल बाद सेना के कमजोर होने की बात कहते हुए अपशब्द कह दिया था. उनके इस बयान का जवाब देते हुए मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जिस तरीके से अग्निवीर जवानों पर आरजेडी के मंत्री सुरेंद्र यादव गाली दे रहे हैं. मैं उन से हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं, कि देश के रक्षकों को गाली नहीं दे. क्योंकि देश के रक्षक देश की रक्षा करते हैं. अगर उन रक्षक को गाली देते हैं तो गाली उनको नहीं बल्कि देश को दी जाती है. साथ ही उन्होंने कहा इससे बढ़िया दूसरी कोई योजना नहीं हो सकता है.
जगदानंद सिंह को दिया तीखा जवाब
बिहार आरजेडी के आध्यक्ष जगदानंद सिंह के द्वारा भाजपा और आऱएसएस को अंग्रेजों की तरह भागने की बात पर गिरिराज सिंह ने कहा कि पहले आप बिहार में से pfi को भगाकर दिखा दें जो नाक के तले देश के अंदर में मुस्लिमराष्ट्र आईएसआई को बढ़ाना चाहती है. यह वोट के लालच में बिहार के अंदर वैसे तत्व को बढ़ावा दे रहे हैं जो बिहार के पूर्वांचल में या बिहार के पटना में छाती ठोक कर इस्लामिक स्टेट बनाने की बात करते हो.
एक बार फिर घिरे नीतीश कुमार
वहीं इस दौरान लॉयन ऑर्डर को लेकर एक बार फिर नीतीश कुमार पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में दिन पर दिन अपराधिक घटना घट रही है. लेकिन इस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुछ नहीं बोल रहे हैं. वे केवल अपनी सत्ता के पिछे पड़े हुए है.
रिपोर्ट: आदित्य सिंह
4+