सीतामढ़ी (SITAMARHI) : चंद्रयान तीन की सफलता को लेकर पूरा देश गदगद है. इसी सफलता के साथ भारत चांद के दक्षिणी ध्रुव पर लैंड करने वाला पहला देश बन गया है. जिसे लेकर देश का हर एक व्यक्ति गर्व महसूस कर रहा है. लोगों के दिलों में ऐतिहासिक पल बस गया है. इस सफलता को सब अपने जेहन में हमेशा के लिए रखना चाहते है. यह अविस्वरणीय लम्हा लोगों के साथ ताउम्र रहे इसको लेकर लोग अलग अलग तरह का काम कर रहे हैं. कई जगहों से ऐसी खबरें आई की लोगों ने अपने बच्चों का नाम चंद्रयान के नाम रख दिया है.
चंद्रयान के इकुपमेंट्स पर बच्चे नाम
ऐसा ही कुछ बिहार के सीतामढ़ी में भी देखने को मिला. जहां सदर अस्पताल में प्रसूति वार्ड में रात से जन्म लेने वाले कई बच्चो के माता पिता ने अपने नवजात का नाम चंद्रयान के एकुपमेंट्स पर रखा है. जैसे कि प्रज्ञान और विक्रांत नवजात बच्चों का नाम रखा गया है. सभी जगह खुशी का माहौल कायम है और लोग अपने आपको गौरवांवित महसूस कर रहे हैं. वहीं बिहार से पहले उड़ीसा से भी कुछ ऐसी ही खबरें सामने आई थी. जहां एक माँ ने अपने बच्चे का नाम चंद्रयान रखा था.
देश में खुशी की लहर
चंद्रयान 3 की सफलता से पूरा भारत झूम उठा है. लगातार इस उपलब्धि की चर्चा देश दुनिया में हो रही है. प्रत्येक भारतीय इस उपलब्धि पर इतरा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस उपलब्धि से काफी आह्लादित हैं. उनकी खुशी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दक्षिण अफ्रीका और यूनान की यात्रा को संपन्न करके सीधे बेंगलुरु पहुंचे . ISRO मुख्यालय पहुंचकर उन्होंने अध्यक्ष एस सोमनाथ और अन्य प्रमुख वैज्ञानिकों को गले लगाया और इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी.
4+