मोतीहारी(MOTIHARI): मोतिहारी में एक पेट्रोल पंप के पास खड़ी ट्रक में अचानक आग लग गई. पार्किंग गार्ड के तत्परता से ट्रक में सो रहे ड्राइवर की जान बच गई. घटना रक्सौल अनुमण्डल अन्तर्गत्त गम्हरिया गांव के भारत पेट्रोल पम्प के सामने पार्किंग की है. ट्रक में आग लगने के बाद वहा पर अफरा तफरी मच गया, सभी इधर उधर भागने लगे, पास में पंप होने के कारण सभी डर गए थे, आग की लपट को देख कर इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की गाड़ी को दी गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ी के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पंप के पास पार्किंग में खड़ी ट्रक में सुलगते आग को पार्किंग चौकीदार ने देखा, उसके बाद उसने आग लगने की जानकारी लोगों को दी. वहीं ट्रक में सो रहे ड्राइवर गुरमीत सिंह को जगाया. तब तक ट्रक में आग पूरी तरह पकड़ लिया था. आग की लपट इतनी तेज थी की किसी को हिम्मत नहीं हो पा रहा था की आग पर काबू पाए.
कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
आग लगे ट्रक के ड्राइवर गुरमीत सिंह ने बताया की दिल्ली से रेशम लोड कर नेपाल के हथौड़ा लेकर जाना था. रात में यहां रुक, खाना खाया और ट्रक में ही सो गया. सुबह आग लगने के बाद पार्किंग के चौकीदार ने जगाया की ट्रक में आग लगी है. अगर वह नहीं जागता तो मैं भी शायद उसी में जल जाता. ट्रक में आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. आग पर काबू पा लिया गया है. ट्रक में जहां आग लगी थी उससे महज 50 मीटर आगे भारत पेट्रोल पंप है. गनीमत रहा कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी जल्दी पहुँच गई और आग को फैलने से रोक लिया अगर आग पंप तक पहुंच जाती न जाने क्या होता.
4+