छपरा (CHHAPRA) : शराब बंदी वाले बिहार में आए दिन अंग्रेजी शराब से भरा कंटेनर बरामद किए जा रहा है. हाल के दिनों में शराब तस्करी का यह मामला लगातार बढ़ता जा रहा था. एक आकड़े के मुताबिक उत्तर प्रदेश की तरफ से हर रोज बिहार में एक हजार से अधिक मालवाहक ट्रक में शराब लादकर बिहार भेजा जाता है. जिसे रोकने के लिए बिहार उत्पाद विभाग की पुलिस ने नया तरीका खोज निकाला है. दरअसल उत्पाद विभाग ने एक स्कैनर मशीन की सहायता से भारी मात्रा में तस्करी के अंग्रेजी शराब को बरामद किया है. ताजा मामला सारण जिला के मांझी थानाक्षेत्र के जेपी सेतु चेकपोस्ट से सामने आया है. जहां से उत्पाद विभाग की पुलिस ने 400 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है, जिसकी कीमत 50 लाख रुपये बताई जा रही है.
जानकारी देते हुए सारण एक्साइज सुपरिटेंडेंट रजनीश कुमार ने बताया कि उन्हें इनपुट मिला था कि एक बड़ी खेप उत्तरप्रदेश से बिहार मांझी चेकपोस्ट होते हुए आ रहा है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मांझी चेकपोस्ट में जांच शुरू की. इसी बीच देऱ रात यूपी नंबर का एक कंटेनर आते देख उत्पात विभाग की टीम ने जांच शुरू की. पुलिस ने स्कैनिंग की तो उसमें भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के बोतल बरामद किए गए. वहीं पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान हेनराज के रूप में की गई है. जो मुख्य रूप से राजस्थान के बाड़मेर जिला का रहने वाला बताया जा रहा है. पूछताछ में कंटेनर चालक ने बताया कि उसे इस काम को पूरा करने के लिए 40 हजार रुपए दिए गए थे. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार ड्राइवर के मोबाइल से अधिका जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. जल्द ही पुलिस इस मामले में अन्य तस्करों को गिरफ्तार कर सकती है.
4+