इस कॉलेज में लड़के- लड़कियों को साथ बैठने और बात नहीं करने पर बनाया गया नियम, पकड़े जाने पर नामांकन रद्द करने की धमकी

टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : आज के समय में जहां लड़के लड़कियां कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे हैं. जहां भेदभाव जैसी चीज खत्म हो गई है. खासकर स्कूलों में जहां सभी एक सामान्य है. वहीं दूसरी तरफ ऐसी जगह है जहां लड़के लड़कियों को लेकर एक ऐसा नियम बनाना जा रहा है जिसमें वह साथ में बैठ नहीं सकते, एक दूसरे से बातें तक नहीं कर सकते. यह काफी आश्चर्य भरा है और ये आपको सोचने पर भी मजबूर कर देगा मगर ऐसा सच में हुआ है. जहां बिहार के कॉलेज का एक अजीबो-गरीब फरमान सामने आया है. जहां छात्र- छात्राओं को अलग-अलग रहने के लिए फरमान जारी किया गया है.
बच्चों को नामांकन रद्द करने की धमकी
यह मामला सिवान जिले का है. जहां जेडीए इस्लामिया पीजी कॉलेज के प्रचार ने यह फरमान जारी किया है. इस फरमान में कोई भी छात्र-छात्राएं एक साथ बैठकर हंसी मजाक करते नजर आए तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा. ऐसा बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले कॉलेज की दो छात्राओं के बीच झड़प हो गई थी. दोनों के बीच मारपीट हुई थी. लड़ाई ऐसी की क्लास रूम में शुरू हुआ और सड़क तक जा पहुंचा. फिर वहाँ मौजूद कुछ लोगों ने इस मारपीट का वीडियो बना लिया. जो वाइरल हो गया. जिसके बाद ही शायद इसी को लेकर कॉलेज के प्राचार्य ने ऐसा फरमान जारी किया है.
इस वजह से लिखा पत्र
इस मामले को लेकर प्राचार्य का कहना है कि यह कोई बड़ा मुद्दा नहीं है. कुछ दिन पहले ही मेरे स्कूल में मारपीट हुई थी और यह मारपीट लड़कियों के बीच हुई थी. मारपीट की वजह बॉयफ्रेंड और गर्लफ्रेंड का था. जिस वजह से बच्चों को डराने के लिए ऐसा पत्र जारी किया गया ताकि वह आगे से इस बात का ध्यान रखें कि अगर ऐसी गलती दोबारा होती है तो उन्हें इस प्रकार की सजा मिलेगी. उन्होंने कहा कि वह यह मानती है कि उनका इस तरह से पत्र लिखना गलत है.
4+