बेगूसराय (BEGUSARAI) : बेगूसराय में एक कलयुगी मुह बोले पोते ने अपने बुजुर्ग दादा को गोली मार दी. रंगदारी न देने पर पोते ने ये गोली चलाई है. गोली लगने के बाद 65 वर्षीय बुजुर्ग राम निरंजन सिंह कि स्तिथि गंभीर है. वहाँ मौजूद लोग तुरंत आनन-फानन में बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज जारी है.
जांच में जुटी पुलिस
ये घटना नगर थाना क्षेत्र के 39 नंबर वार्ड पोखरिया मोहल्ले की है. जहां घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची जिसके बाद अब मामले की जांच की जा रही है. बता दें कि घायल राम निरंजन सिंह पेशे से एक किसान हैं.
जानिए कैसे हुई घटना
इस घटना को लेकर परिजनों ने बताया कि घटना के दिन चाय पीने वो चौक निकले हुए थे. चाय पीने के बाद वो घर लौट रहे थे तभी चचेरे पोते ने अपने साथियों के साथ उन्हें रास्ते में घेर लिया और रंगदारी की डिमांड करने लगा. उनसे पैसे छीनने की कोशिश करने लगा जिसका बाद बुजुर्ग दादा ने विरोध किया तो उसने गोली मार दी. गोली मारने के बाद पोता और उसका दोस्त मौके से फरार हो गए. बता दें कि बुजुर्ग राम निरंजन सिंह को पैर में गोली लगी है.
4+