टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भागलपुर जिले के सुल्तानगंज बाजार से एक दिल दहलाने वही तस्वीर सामने आई है. जहां एक युवक अपने कटे हुए बाएं हाथ को दाएं हाथ में लेकर बाजार में घूमता दिखा. जिसने भी ऐसे युवक को देखा वह हैरान रह गया. आसपास के लोग इस युवक को देखकर काफी डर गए बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति फुल्लीडूमर थाना क्षेत्र के कैथा ग्राम निवासी है. इस युवक का नाम सुमन कुमार है जो की 28 वर्ष का है. यह तस्वीर इतनी डरावनी है तो सोचिए वहां मौजूद लोगों का हाल क्या होगा जिन्होंने ऐसा दृश्य देखा. ये व्यक्ति अपना दूसरा हाथ लेकर गंगा में बहने जा रहा था. एक हाथ खून से लटपट तो वही उसे हाथ का कटा हुआ भाग दूसरे हाथ में लेकर के व्यक्ति सरेआम घूम रहा था जो किसी डरावने नजारे से कम नहीं.
ट्रेन की चपेट में आने से कटा हाथ
इस व्यक्ति के बारे में बताया जा रहा है कि युवक अपने गांव के ही किसी व्यक्ति के अंतिम संस्कार में शामिल होने सुल्तानगंज जा रहा था. लेकिन ग्रामीणों ने उसे बीच में ही उतार दिया इसके बाद वह किसी अन्य साधन से सुल्तानगंज जाने की कोशिश कर रहा था. वो रेल्वे स्टेशन पहुंचा ताकि वो ट्रेन पकड़ कर सुलतानगंज जा सके. जिस दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसका हाथ कट गया इसके बाद वह अपने कटे हुए हाथ को लेकर बीच बाजार में घूमने लगा. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति मानसिक रूप से बीमार है.
अस्पताल में इलाज जारी
जब व्यक्ति को सड़क पर ऐसे घूमते देखा गया तो इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली वह तुरंत युवक के पास पहुंचे. जहां उसे पकड़ कर इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां उसका इलाज जारी है. वही इस व्यक्ति से पूछताछ करने के बाद उनके परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी गई इसके साथ ही उसके परिजनों को अस्पताल का पता देकर उन्हें बुलाया गया है.
4+