पटना (PATNA) : बिहार से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पटना विश्वविद्यालय में शिक्षक दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने सीएम नीतीश कुमार गए थे. लेकिन इसी बीच सीएम नीतीश कुमार अपना संतुलन खोकर गिर पड़े. हालांकि राहत की बात यह रही कि उनके साथ मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें संभाल लिया औऱ उन्हें किसी प्रकार की कोई चोट नहीं आई.
पटना विश्वविद्यालय में सिनेट हाउस का उद्घाटन करने पहुंचे थे सीएम नीतीश कुमार
बता दें कि इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सीएम नीतीश कुमार जैसे ही स्टेंज पर मौजूद शिलापट्ट का पर्दा हटाने वाले थे उसी समय उनका संतुलन बिगड़ गया और वह पीछे की तरफ गिर पड़े. हालांकि तुरंत गार्डस ने उन्हें पकड़ लिया और फिर स्टेज पर सुरक्षित खड़ा कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षक दिवस पर पटना यूनिवर्सिटी में सिनेट हाउस का उद्घाटन करने गए थे. उनके साथ बिहार के राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर भी पहुंचे थे.
4+