मोतिहारी (MOTIHARI) : पूर्वी चंपारण जिले में एक घर में आग लगने से एक गरीब परिवार ने अपना सब कुछ खो दिया. रातों-रात एक परिवार कंगाल हो गया. न उसके पास घर रहा, न कपड़ा, न अनाज और न ही कोई पूंजी बची. बता दें कि जिले में पहले ही मौसम विभाग की अलर्ट के अनुसार तेज हवा चल रही थी. इसी बीच एक घर में खाना बनाने के क्रम में आग लग गई. तेज हवा की वजह से आग का कहर बढ़ गया. आग की लंबी लंबी लपटे उठने लगी जिसपर काबू पाना मुश्किल हो गया. इस घटना में घर का सारा सामान जलकर खाक हो गया. घर में नगद सहित तकरीबन 5 लाख का समान था. अपनी पूरी संपत्ति खोने से परिवारवालों का रो-रो कर बुरा हाल है.
दो बकरी भी आग में जली
ये घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र के घोड़ासहन स्थानीय रेलवे स्टेशन के निकट थोक सब्जी बाजार की हैं. जहां बुधवार को अचानक आग लग जाने से मांझी राम व बिलाश राम घर जलकर राख हो गया. सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग के वाहन ने स्थानीय लोगो की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तबतक सबकुछ जलकर राख हो चुका था. अग्नि पीड़ित मांझी राम ने बताया कि आग लगने से नगदी करीब दो लाख रुपये, दो बकरी, अनाज, वस्त्र, बिछावन आदि समेत करीब 2.50 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई.
बेटी के शादी के लिए रखे थे पैसे
पीड़ित व्यक्ति ने घर बनाने के लिए एक एक पैसा बचा कर रखा था अगलगी में जलकर राख हो गया. वहीं उसकी पत्नी ने बताया कि बेटी के शादी के लिए पैसे बचा कर घर में रखे थे जो जलकर राख हो गया. साथ ही आग से वस्त्र, अनाज, बिछावन आदि समेत करीब 2 लाख की संपत्ति जलकर राख हो गई.
4+