पटना (PATNA):बिहार में STF को बड़ी सफलता हाथ लगी है. STF द्वारा 5 लाख का इनामी नक्सली रामबाबू राम उर्फ राजन को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि उसकी गिरफ्तारी गंडक दियार क्षेत्र से हुई है. वहीं उसके दस्ते का जोनल कमांडर रामबाबू पासवान उर्फ धीरज को भी STF ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस के अनुसार उक्त नक्सली वर्ष 2019 में चकरबंधा में कोबरा के एक एसआई की हत्या के मुख्य आरोपी है. घटना के बाद से ही पुलिस औऱ एसटीएप की टीम लम्बे समय से रामबाबू को गिरफ्तार करने में जुटी थी.
सर्च ऑपरेशन कर नक्सलियों को किया गया गिरफ्तार
बता दें कि इस इनामी नक्सली को पकड़ने के लिए बिहार STF की टीम ने सारण और मुजफ्फरपुर जिले के बीच गंडक नदी के दियारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. जिसमें दोनों नक्सलियों को STF के जवानों द्वारा गिरफ्तार किया गया. दोनों नक्सलियों के पकड़े जाने की पुष्टि गुरुवार को बिहार STF की तरफ से की गई है. सूत्रों की माने तो पुलिस और STF द्वारा इलाके में अभी भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है.
4+