बिहार में फिर मिला एक फर्जी बीपीएससी टीचर! बायोमैट्रिक जांच में हुआ खुलासा, ज्वाइनिंग की जगह मिली जेल

BPSC शिक्षक बहाली TRE - 2 की परीक्षा का अंतिम चरण कटिहार के शिक्षा विभाग में चल रहा था, सभी सफल अभ्यर्थियों का चेहरा मिलान और अंगूठा मिलान विभाग के द्वारा किया जा रहा था, जहां मधुबनी जिला के सुग्गापट्टी गांव से एक फर्जी शिक्षक ओंकार नाथ भिंडवार पहुंचे, लेकिन ना तो इनका अंगूठा मिला ना ही चेहरा,क्योंकि इन्होने परीक्षा नहीं दी थी, इनकी जगह किसी दूसरे ने परीक्षा दी थी.जिसके बाद फर्जी शिक्षक भागने लगा. वहीं जांचस्थल पर मौजूद कर्मचारियों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया.घटना के बाद पूरा शिक्षा विभाग अलर्ट मोड पर आ गया.

बिहार में फिर मिला एक फर्जी बीपीएससी टीचर! बायोमैट्रिक जांच में हुआ खुलासा, ज्वाइनिंग की जगह मिली जेल