बगहा(BAGHA): बिहार में एक बार फिर से अपहरण और फिरौती का खेल शुरू हो गया है. ताजा मामला बिहटा से आ रहा है. जहां बिहटा थाना क्षेत्र के कन्होली गांव निवासी सह श्रीरामपुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक राज किशोर पंडित के एकलौता बेटे तुषार कुमार को फिरौती के लिये अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. अपहरणकर्ताओं ने छात्र के मोबाइल से वाट्सअप कॉलिंग कर 40 लाख रुपये की मांग की है. साथ ही यह भी कहा है कि अगर पुलिस को शिकायत की तो बच्चे को जान से मार देंगे. इस फोन कॉल के बाद परिजन हैरान और हताश हो गए. लेकिन फिर पिता ने हिम्मत की और पुलिस के पास पहुँच गए.
जांच में जुटी पुलिस
शिक्षक पिता राजकिशोर पंडित ने अपने बेटे की सकुशल वापसी के लिए बीटा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उन्होंने अपने बेटे को कल शाम 6:30 बजे से लापता बताया है. उसी के मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से 40 लाख की फिरौती की मांग की गई है. फिलहाल अपहृत छात्र का मोबाइल बंद है. घटना की जानकारी होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. वहीं परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है. छात्र के अपहरण होने के बाद न जाने क्या होगा.
4+