मोतिहारी (MOTHIHARI) : बिहार में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता ही जा रहा है. शराब माफिया का पुलिस पर हमला, लूट आदि जैसी घटना कम होने का नाम नहीं ले रही है. इसी बीच बिहार मोतीहारी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां जिला के घोड़ासहन थाना क्षेत्र में बेखौफ अपराधियों ने मसाला व्यवसायी को गोली मार कर रुपया लूट लिए. घायल व्यवसायी ने फोन करके घटना की जानकारी अपने घर वालों को दी. जिसके बाद परिजन घटनास्थल पहुंचे और उसे इलाज के लिए मोतिहारी लेकर आए. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान श्यामनाथ साह के रूप में की गई है. बता दें घटना घोड़ासहन थाना क्षेत्र के अहमद नगर के पास की है.
सीने में लगी गोली
व्यवसायी श्रीपुर गांव का रहने वाला था जिसकी अपनी मसाले की होलसेल की दुकान है. बाकी दिनों की तरह ही जब वो अपनी दुकान बंद करके बाइक से घर जा रहा था, इसी दौरान घात लगाए दो अपराधियों ने उस पर हमला कर दिया और पैसे लूटने का प्रयास किया. इसी क्रम में अपराधियों ने श्यामनाथ को सीने में गोली मार दी, फिर पैसा का बैग लेकर फरार हो गए. गोली लगने के बाद श्यामनाथ ने अपने अपने ड्राइवर को फोन करके घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और जिसके बाद घायल व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बता दें कि पूर्व में भी मृतक श्यामनाथ के साथ लूट की घटना घट चुकी थी. वहीं पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है. साथ ही घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज की भी पड़ताल की जा रही है.
4+