बगहा ( BAGHA) : बगहा के मधुबनी में गौरैया पक्षियों का हत्या कर फोटो फेसबुक पर शेयर करने का मामला जोर पकड़ने लगी है. दरअसल बगहा का एक आदित्य पांडे महाबली नामक युवक फेसबुक पर गौरैया पक्षियों को मारने और उनकी घोंसलों को जलाने का फोटो लगातार डाल रहा है. एक हफ्ते पूर्व उसने एक तस्वीर डाला था और लिखा था की वह गौरैया चिड़ियों के आतंक से परेशान है. फिर उसका शनिवार को एक पोस्ट फेसबुक पर मिला जिसमें उसने गौरैया को मारने का पोस्ट डालते हुए लिखा की इसका मौत मेरे हाथों हीं लिखा था. उसके बाद उसने गौरैया चिड़ियों का घोंसला जलाने का पोस्ट डाला. जिसपर कई लोगों की नजर पड़ी और यह वायरल होने लगा. अब पर्यावरण प्रेमी गजेंद्र यादव ने उसके इस कुकृत्य के लिए वन विभाग को सूचना देकर कार्रवाई की मांग की है.
प्रतिवर्ष मनाया जाता है गौरैया दिवस
गौरैया हाल के एक दशक में दुर्लभ पक्षी बन कर रह गई है. इसको बचाने के लिए भारत सरकार ने इनके रहने के लिए ‘इको-फ्रेंडली बर्ड होम’ नाम के घोंसले बनाए हैं. इतना हीं नहीं 2012 में गौरैया पक्षी को दिल्ली सरकार द्वारा राष्ट्रीय पक्षी का दर्जा दिया गया था. इसके बाद वर्ष 2013 में बिहार सरकार ने भी गौरैया पक्षी को राष्ट्रीय पक्षी का दर्जा दिया. एक रिपोर्ट के अनुसार, गौरैया की संख्या में 60-80 प्रतिशत की कमी आई है. लिहाजा इस पक्षी के संरक्षण के लिए वैश्विक स्तर पर “विश्व गौरैया दिवस” मनाया जाता है.
घर में गौरैया के रहने से 10 प्रकार के वास्तु दोष दूर
गौरैया का मनुष्य जीवन पर पॉजिटिव एनर्जी देती है. वास्तु शास्त्र के मुताबिक, गौरैया जिस घर में अपना घोंसला बनाती है, उस घर से स्वतः ही 10 प्रकार के वास्तु दोष दूर होते है।धर्म पुराणों के अनुसार भी गौरैया पक्षी साहस और सावधानी के प्रतीक के रूप में माना जाता है. यह पक्षी जीवन की परेशानियों में साहस दिखाना सिखाता है. साथ ही खुशियों की अहमियत याद दिलाने के लिए भी इस पक्षी को जाना जाता है. यहीं वजह है की गौरैया पर मंडरा रहे खतरे के कारण ही संरक्षण और संवर्धन को लेकर दुनिया भर में '20 मार्च' को 'विश्व गौरैया दिवस' मानाया जाता है.
4+