मोतीहारी(MOTIHARI): एक बड़ी खबर मोतिहारी से सामने आई है जहां यूरिया के लिये लाइन में खड़ी लगभग 8 महिलाएं बिजली के करंट लगने से झुलस गई है. मामला पूर्वी चंपारण जिला अरेराज अनुमंडल की है जहां पहले से यूरिया खाद की इतनी किल्लत हो चुकी है कि यूरिया लेने के दौरान किसानों की जान आफत में पड़ जा रही है. आपको बता दें कि इसी को लेकर अरेराज प्रखंड के लौरिया में एक बड़ा हादसा हो गया है. जहां लौरिया इफको बाजार में अहले सुबह से यूरिया के लिए कतार में खड़ी महिलाएं विधुत करेंट लगने के चपेट में आ गई और करंट लगने से महिलाएं बेहोश होकर पंक्ति में ही गिरने लगी. खाद के लिए लाइन में खड़ी आठ महिलाएं करंट के चपेट में आने से जख्मी हो गई. जिस कारण वहां अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद वहां मौजूद ग्रामीणों और किसानों के सहयोग से करंट लगने से जख्मी महिलाओं को इलाज के लिए अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. चिकित्सक के अनुसार दो महिलाओं की हालत नाजुक थी. लेकिन अब सभी इलाजरत महिलाएं खतरे से बाहर हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय थाना की पुलिस और अधिकारियों की टीम अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची. लेकिन लोगों का आक्रोश देख प्रखंड कृषि पदाधिकारी को उल्टे पांव लौटना पड़ा.
महिलाओं ने यूरिया खाद वितरण कर रहे कर्मियों पर लगाया आरोप
जख्मी महिलाओं ने बताया कि यूरिया खाद वितरण कर रहे कर्मियों द्वारा यूरिया कालाबजारी करने के नियत से जानबूझकर वितरण काउंटर के खिड़की में विधुत करेंट लगा दिया गया था. खिड़की पर पुर्जा कटाने के लिए जाते ही करेंट लगने से लाइन में खड़ी महिलाएं जख्मी हो गई. अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सक कमल कुमार ने बताया कि लौरिया स्थित इफको बाजार पर करेंट लगने से आठ महिलाएं जख्मी हुई है. जिनमें दो महिलाओं की हालत गंभीर थी. लेकिन अभी सभी जख्मी महिलाएं खतरे से बाहर हैं. रेफरल अस्पताल में इलाजरत महिलाओं में 60 वर्षीया जमुनी देवी 65 वर्षीया मीना देवी 50 वर्षीया उर्मिला देवी,40 वर्षीय कांति देवी,55 वर्षीया हसन तारा,34 वर्षीया नसीमा खातून और 40 वर्षीया सुनैना देवी शामिल है.
4+