हथियार के बल पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 2 लाख की लूट, पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तारी का दिया आश्वासन
![हथियार के बल पर माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 2 लाख की लूट, पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तारी का दिया आश्वासन](https://newspost.blr1.digitaloceanspaces.com/21768/Screenshot_2022-12-16-10-01-14-34_2768c6f3dd71c987876b7b9730ce2453.jpg)
बिहटा (BIHTA): बिहार में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. आए दिन अपराधी लूट, हत्या जैसी वारदात को अंजाम देते हैं. ताजा मामला बिहटा का है. मनेर नगर परिषद क्षेत्र के दरगाह के समीप बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 1लाख 87 हजार की लूट कर ली. लूट की घटना को अंजाम देकर आराम से अपराधी मौके से फरार हो गए. लूट की घटना की सूचना मिलते ही मनेर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
पुलिस कर रही जांच
इस संबंध में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी ने पुलिस को बताया कि वह हल्दी छपरा से और इस्लाम गंज से स्वयं सहायता समूह की पैसा लेकर बिहटा कार्यालय जा रहे थे. इसी बीच तीन बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल के बल पर मनेर दरगाह के समीप सुनसान सड़क होने का फायदा उठाकर लूट लिया. हालांकि इस घटना में माइक्रोफाइनेंस कर्मी श्रवण कुमार की जान बाल-बाल बच गई. लूट की घटना को लेकर पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम है. इधर मनेर पुलिस अपराधियों को 12 घंटा के अंदर गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
4+