भागलपुर (BHAGALPUR) : भागलपुर से एक दिलदहलाने वाला मामला सामने आया है. एक परिवार में जहां कुछ ही दिन पहले खुशियों का माहौल था वही अब मातम में बदल चुका है. एक महिला जिसकी शादी को आधा महीना भी नहीं हुआ, उसके हाथ की मेहंदी तक नहीं छूटी कि उसका सुहाग उजड़ गया.14 दिन पहले काफी धूमधाम से मनीष की शादी हुई थी. परिवार में खुशियों का माहौल था. लेकिन किसे पता था कि ये खुशियां महज चंद दिनों की है.
14 दिन पहले हुई थी शादी
मामला भागलपुर के लोदीपुर थाना क्षेत्र का है. जहां पिछले 17 तारीख को एक युवक की शादी हुई थी. युवक प्राइवेट कंपनी में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था. रोज की तरह वह ऑफिस से घर वापस आ रहा था तभी अज्ञात अपराधियों ने उसे गोली मार दी गई, जिसके बाद आसपास के लोगों और परिजनों के द्वारा घायल को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. परिवारवालों ने अस्पताल में पहुंचकर घंटों न्याय की मांग को लेकर जमकर बवाल काटा. वही लोदीपुर थाना अध्यक्ष ने परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
प्रशासन पर खड़े हो रहे सवाल
वहीं परिजन और आम लोग पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहे हैं. परिजनों व आमजनों का साफ तौर पर कहना है कि लोदीपुर थाना क्षेत्र में आए दिन गोलीबारी लूट कांड जैसी घटनाएं होती रहती हैं. इससे पहले अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था, फिर सोमवार शाम में यह गोलीबारी की घटना कहीं न कहीं पुलिस प्रशासन के उदासीन रवैया पर सवाल खड़ा कर रही है. लोगों की मांग है जल्द से जल्द कार्रवाई कर हत्यारे को ढूंढ सजा दी जाए.
किसी से नहीं थी कोई दुश्मनी
मृतक मनीष घोष के ममेरे भाई राम नारायण दास ने बताया कि मेरे भाई की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वह रोज की तरह अपने काम से भागलपुर जीरोमाइल ऑफिस से घर वापस आ रहे थे. इसी दरमियान कुछ अपराधियों ने उन्हें गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. वहीं ममेरे भाई ने बताया कि मृतक शांत स्वभाव का था उसकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी.
जांच में जुटी पुलिस
जिस प्राइवेट कंपनी में मृतक काम करता था उसके मालिक कौशल सिंह ने बताया कि वह मेरे साथ 8 साल से काम कर रहा था, वह शांत स्वभाव का था. साथ ही उन्होंने घटनास्थल पर से एसएसपी को भी कॉल लगाया. पहले तो एसएसपी ने कॉल रिसीव नहीं किया उसके कुछ देर बाद एसएसपी ने जब कॉल उठाया तो इस पर जल्द से जल्द संज्ञान लेने की बात कही. वहीं घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.
4+