टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा. लंदन के ओवल ग्राउंड में पांचवे दिन ऑसीज टीम ने इंडिया को आसानी से 209 रन से हराकर खिताब अपने नाम कर ली. इस शानदार विजय के बाद वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीत गई.ऑस्ट्रेलिया ने 444 रनों का विशाल टारगेट दिया था , जिसका पीछा करने उतरी रोहित शर्मा एंड कंपनी को पहले सेशन में ही पसीने छूट गये. कंगारुओं की रफ्तार औऱ धारदार गेंदबाजी के सामने कोई भी बल्लेबाज दम नहीं दिखा सका. विराट कोहली और रहाणे क्रिज पर आए तो लगा कुछ चमत्कार होगा. लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ. आखिरी दिन कोहली 49 ,रहाणे 46 और भरत 23 रन बनाकर पवैलियन लौट गये . किसी भी बल्लेबाज पिच पर टिक कर खेलने की न जहमत उठाई और न जिम्मेदारी दिखायी. भारतीय टीम 444 के जवाब में 234 रन पर ही ढेर होकर पवैलियन लौट गई.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में बनाए 469
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी के मिले निमंत्रण पर कप्तान स्मिथ के 121 और बल्लेबाज ट्रेविस हेड के 163 रन की बदौलत 469 रन बनाए. इस पहाड़ा सरीखे स्कोर के सामने भारतीय बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. अजिक्य रहाणे के 89 और शर्दुल ठाकुर के 51 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. एक वक्त तो फॉलवन का खतरा मंडरा रहा था. लेकिन, रहाणे ने पिच पर जमकर लाज बचाई. भारत की पूरी टीम 296 पर सिमट गई. जिसके चलते पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया से 173 रन से पिछड़ गई.
ऑस्ट्रेलिया ने जीत के लिए दिया 444 रन का टारगेट
ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी परी की शुरुआत संभल-संभल कर की, क्योंकि उसे मालूम था कि अगर 400 रन का टारगेट वह सौंपती है, तो इंडिया को चौथी पारी में बनाने में मुश्किल होगी. हालांकि, एलेक्स कैरी के नाबाद 66 रन को छोड़कर कोई भी ऑसीज बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर सका . ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 270 रन बनाए और 444 रन का टारगेट जीत के लिए भारत को दिया.
दूसरी बार WTC जीतने का टूटा सपना
भारतीय टीम लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में पहुंची थी. पिछली बार उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में हार झेलनी पड़ी थी और खिताब जीतने का सपना टूट गया था. इस बार ऑस्ट्रेलिया के सामने ओवल में चैंपियन बनने के ख्वाब अधूरे रह गए.
रिपोर्ट-शिवपूजन सिंह
4+