धनबाद(DHANBAD) | भाजपा 30 मई से 30 जून तक महा जनसंपर्क अभियान चला रही है. रविवार 11 झरिया के बस्ताकोला माईन्स रेस्क्यू मैदान में धनबाद लोक सभा का जनसभा कार्यक्रम किया गया. जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री सह भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी शामिल हुए. सभा मे मौजूद नेतागण अपने समर्थकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करते दिखे. एक समय ऐसा आया जब नारेबाजी करने के दौरान धनबाद विधायक राज सिन्हा व भाजपा नेत्री रागनी सिंह के समर्थक आमने सामने हो गए. यह प्लानिंग थी अथवा संयोग ,इसको लेकर खूब चर्चा रही. धनबाद जिला के भाजपा के सभी नेता अपने समर्थकों के हुजूम के साथ जनसभा में शामिल हुए. बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 साल के कार्यकाल के वर्णन दो घंटो में नही हो सकता. 2014 से पूर्व देश मे भ्रष्टाचार , अपराध की चर्चा हुआ करती थी लेकिन आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने सेवा ,सुशासन और गरीबों का कल्याण किया है. कोरोना काल मे नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत के वैज्ञानिकों ने वो कर दिखाया, जिसकी किसी देश ने कल्पना तक नही की थी. भारत कभी अमेरिका और यूरोप जैसे देशों से अनाज मंगाता था, लेकिन आज भारत विदेशों को अनाज देता है. हर घर नल जल योजना, गरीबों को घर शौचालय व मुफ्त गैस सिलेंडर पंहुचा है.
कहा- कांग्रेस ने कभी गरीबों की नहीं सोची
कांग्रेस ने वर्षो तक देश मे सरकार चलाई लेकिन कभी गरीबों की चिंता नही की. भाजपा सरकार ने ग्राम सडक योजना व गरीबों के घर मुफ्त बिजली व आयुष्मान भारत योजना के तहत 50 करोड़ लोगों को मुफ्त इलाज की सेवा दी. 2014 से पूर्व 7 एम्स थे ,आज 15 एम्स बना दिये गए. देश के हर क्षेत्र में विकास कार्य बहुत तेजी के साथ हो रहे है. वर्तमान में झारखंड में कोयला, बालू, पत्थर की लूट मची है. झारखंड सरकार अपराधियों को बचा रही है, अगर इन सभी पर लगाम लगाना है तो 2024 में झारखंड में सरकार बनाने की आवश्यकता है. जब केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार रहेगी, तभी सुशासन आ सकता है. धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि झारखंड के सभी 14 लोकसभा में यह कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है. मुख्य अतिथि बाबूलाल मरांडी का लगाव सदैव धनबाद से रहा है. आज 42 , 43 डिग्री जैसी गर्मी में भी भारी मात्रा में समर्थको व कार्यकर्ताओं का जुटान होना इस कार्यक्रम की सफलता को दर्शाता है. मोदी सरकार बनने के बाद धनबाद को कई सौगात मिले. सड़क मार्ग को दुरुस्त करने का काम किया गया. धनबाद रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया जा रहा है.
पुराने कार्यकर्ताओं को मिल रहा है पूरा सम्मान
पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का काम भाजपा कर रही है. भाजपा नेत्री रागनी सिंह ने वर्तमान झारखंड सरकार एवं धनबाद पुलिस की कार्यशैली पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि धनबाद में कोयला चोरी, मर्डर,फ़िरौती जैसी घटनाएं अब आमबात हो गई है. अपराधियों को पुलिस अपना मौन समर्थन दे रखी है. दबंग बेख़ौफ़ शराब के नशे में मासूम दंपति को अपने गाड़ी से रौंद कर मौत के घाट उतार दिया, लेकिन पुलिस अभी तक हाथ पर हाथ रख बैठी है. भले ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी दबंग घराने से ख़ौफ़ज़दा हो लेकिन जनता 2024 के चुनाव में इसका जवाब जरूर देगी. निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि आज भारत का हर एक नागरिक अगर खुद को सुरक्षित समझता है तो उसका सबसे बड़ा कारण नरेंद्र मोदी की सरकार है. कोरोना काल मे जिस प्रकार नरेंद्र मोदी की सरकार ने काम किया ,उसका डंका पूरी दुनिया मे बजा. बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने कहा कि आज अगर देश को नुकसान पहुंचाने वाली वाले विदेशी ताकतों को नाकाम अगर कोई किया है तो वह मोदी सरकार ने किया है.
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बदल गया है देश
आज देश बदल चुका है, पूरी दुनिया भारत का लोहा मान रही है. विदेशो में युद्ध के दौरान फसे भारतीयों को सुरक्षित भारत लाने का काम भी मोदी सरकार ने ही की. धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि धारा 370 और 35 ए जैसी धाराओं को हटाना और जम्मू कश्मीर को आपस मे जोड़ने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. देश की जनता की चाहती है कि जन्मों जन्मांतर तक भारत को नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिले. वर्तमान सरकार जानबूझकर कोयला चोरी , फ़िरौती,बिजली पानी जैसी समस्याएं उत्पन्न कर रही है, लेकिन समय आने पर जनता इस बार चुनाव में सूद के साथ वसूलेगी.पूर्व मेयर शेखर अग्रवाल ने भी सभा को सम्बोधित किया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से नितिन भट, मानस प्रसून, संजय झा, चंद्रशेखर सिह,धर्मजीत सिंह, सरोज सिंह, रमेश राही, ज्ञानरंजन सिन्हा, हरिप्रकाश लाटा, महाबीर पासवान, संजीव अग्रवाल समेत कई भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+