रांची(RANCHI): झारखंड में विधानसभा चुनाव से पहले झामुमो को बड़ा झटका लग सकता है. चुनाव से पहले झामुमो के कद्दावर नेता भाजपा में शामिल हो सकते है. यह संकेत पहले से ही मिल रहा है. लेकिन भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता ने भी संकेत दिया है. साथ ही झामुमो से निष्काषित पूर्व विधायक लोबिन ने भाजपा में जाने की खबर की पुष्टि की है. संभवत शनिवार को दिल्ली में भाजपा का दामन थामेंगे.
बता दें कि चंपाई सोरेन का कद झामुमो में काफी ऊंचा है. लेकिन सीएम की कुर्सी से उतारे जाने के बाद से उनकी नाराजगी की खबरें सामने आ रही थी. चंपाई ने भी कई बार मीडिया में बताया कि उन्हें दुख हुआ जब उन्हें कुर्सी से हटा दिया गया. साथ ही हाल के दिनों में झामुमो में चंपाई सोरेन की सक्रियता काफी कम देखी जा रही थी. चंपाई किसी भी कार्यक्रम से खुद को दूर रखने लगे थे. खास के सरकारी कार्यक्रम में भी वह शामिल नहीं हो रहे थे. अब इसपर विराम लगने वाला है. चंपाई सोरेन एक से दो दिन में झामुमो को अलविदा बोल कर भाजपा में शामिल हो सकते है.
वहीं बोरियों के पूर्व विधायक लोबिन भी अब भाजपा में शामिल होंगे. लोबिन ने THE NEWS POST से फोन पर बात करते हुए बताया कि चंपाई सोरेन और वह शनिवार को भाजपा में शामिल हो सकते है. उन्होंने बताया कि देर शाम वह दिल्ली के लिए रवाना होंगे. इसके बाद भाजपा में शामिल हो जाएंगे.
चंपाई के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर भाजपा के चुनाव सह प्रभारी हिमंता ने भी संकेत दिया है. उन्होंने उनके कार्यकाल की तारीफ की और कहा कि झारखंड में चंपाई सोरेन सरकार के छह महीने में ही विकास के काम हुए है.साथ ही जिस माइया योजना का हेमंत ढिंढोरा पीट रहे है वह भी चंपाई सोरेन सरकार की ही योजना है.अब इस बयान से इस चर्चा को और भी उड़ान मिल गई है.
देखे तो विधानसभा चुनाव से पहले चंपाई सोरेन और लोबिन का भाजपा में जाना भाजपा के लिए संजीवनी से कम नहीं है. अगर दोनों नेता भाजपा में शामिल हो गए. तो विधानसभा चुनाव में एक तगड़ा झटका इंडी गठबंधन के लिए हो सकता है. दोनों का अपना अपना जनाधार है.
4+