कौन थी वह बुधनी! जिस पर पंडित नेहरु की दूसरी पत्नी होने का लगी थी तोहमत और कैसे 85 वर्ष की उम्र में गुमनामी के साथ छोड़ गयी दुनिया

दुर्भाग्य यह रही कि जिस बुधनी पर पंडित नेहरु की दूसरी पत्नी होने का ठप्पा लग चुका था, जो सात दशकों से निर्वासन की अभिशप्त जिंदगी जी रही थी, लेकिन नेहरु के बाद बदलते कांग्रेस ने इस बुधनी की खोज खबर कभी नहीं ली. हालांकि, इस बीच जब डीवीसी ने बुधनी को नौकरी से निकालने का फैसला लिया, तब इसकी जानकारी तात्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी को मिली तो उन्होंने इसके लिए डीवीसी प्रशासन को काफी डांट लगायी और आखिरकार बुधनी अपनी रिटारमेंट तक डीवीसी में काम करती रही.

कौन थी वह बुधनी! जिस पर पंडित नेहरु की दूसरी पत्नी होने का लगी थी तोहमत और कैसे 85 वर्ष की उम्र में गुमनामी के साथ छोड़ गयी दुनिया