Ranchi-हेमंत सरकार की 60:40 की नियोजन नीति का आज दूसरा दिन है. राजधानी रांची सहित तमाम शहरी इलाकों में आज की बंदी का कोई व्यापक असर नहीं दिख रहा है, सभी गतिविधियां सामान्य दिनों तक चलती नजर आ रही है, हालाकिं रविवार का दिन होने के कारण स्कूल, कॉलेज, सरकारी और व्यवसायिक संस्थान पहले से ही बंद है. हालांकि कई ग्रामीण इलाके से बंदी की इक्का दुक्का घटनायें सामने आयी है, लेकिन बंद समर्थकों के साथ कोई बड़ा हुजूम नहीं निकला दिख रहा है. वैसे बंद समर्थकों से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. राजधानी रांची में सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता व्यवस्था की गयी है.
रांची-पटना हाइवे को जाम करने की कोशिश विफल
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के बैनर तले कुछ छात्रों के द्वारा रांची-पटना हाइवे को जाम करने की कोशिश की गयी थी, लेकिन पुलिस की मस्तैदी से उसे विफल कर दिया गया. जिसके बाद सभी गतिविधियां सामान्य हो गयी.
पतरातू, बुंडू टॉल प्लाजा, ओरमांझी में भी कुछ बंद समर्थक देखे गये
इस बीच प्रशासन ने बुटी मोड़ पर गाड़ियों के आवागमन को बाधित करने के आरोप में दो लोगों का गिरफ्तार कर खेलगांव थाना लाया है. पतरातू, बुंडू टॉल प्लाजा, ओरमांझी में भी कुछ बंद समर्थक देखे गयें, लेकिन पुलिस ने सभी को तितर-बितर कर दिया और उसके बाद आवागमन सामान्य हो गया. रामगढ़, बोकारो, हजारीबाग में सुबह-सुबह कुछ बंद समर्थकों की कुछ गतिविधियां देखी गयी, लेकिन कुछ ही देर बाद प्रशासन ने आवागम को सामान्य कर दिया. अब तक की मिली जानकारी के अनुसार बंद समर्थकों को जनता का व्यापक समर्थन नहीं मिलता नहीं दिख रहा है. हालांकि दोपहर होते होते बंद समर्थकों की गतिविधियां तेज हो सकती है.
4+