कमरे और गाड़ियों में ठंडक देने वाली एसी, पढ़िए दुनिया को कैसे कर रही गर्म, 2050 तक हालात बेकाबू होने के संकेत

एक आंकड़े के अनुसार यह बताता है कि भारत में हर 10 घर में से 1 घर में एसी लगी है, इस आंकड़े में बदलाव भी संभव हो सकता है कि हर 10 घर में दो या तीन एसी फिलहाल लगे मिले. वैसे संपन्न देश अमेरिका, जापान के 10 घरों में से 9 घरों में एसी लगा हैं. यह एसी मौसम के लिए बड़ा संकट बन रहा हैं. दुनिया के तापमान की तपिश इसी के कारण तेज हो रही है.

कमरे और गाड़ियों में ठंडक देने वाली एसी,  पढ़िए दुनिया को कैसे कर रही गर्म, 2050 तक हालात बेकाबू  होने के संकेत