TNP SPECIAL:मुख्यमंत्री बदलते चले गए लेकिन झारखंड के मिडिल स्कूलों में नहीं सुधरे पढ़ाई के इंतजाम,रांची,धनबाद और पलामू का तो हाल बेहाल,पढ़िए यह रिपोर्ट

झारखंड का मुख्यमंत्री चाहे बाबूलाल मरांडी रहे हो, अर्जुन मुंडा रहे हो, मधु कोड़ा रहे हो, हेमंत सोरेन रहे हो या वर्तमान के चंपई सोरेन.सरकारी शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने की कभी ईमानदार कोशिश नहीं की गई.यह हम नहीं कह रहे,आंकड़े बोल रहे है.नतीजा सामने है. शिक्षा मंत्री रहे जगरनाथ महतो कुछ ईमानदार प्रयास शुरू जरूर किए थे लेकिन उनका असमय निधन हो गया. सूत्र बताते हैं कि झारखंड गठन के बाद से अब तक मध्य विद्यालयों में एक भी प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति नहीं हुई है. इस वजह से फिलहाल 98% प्रधानाध्यापकों के पद खाली हैं

TNP SPECIAL:मुख्यमंत्री बदलते चले गए लेकिन झारखंड के मिडिल स्कूलों में नहीं सुधरे पढ़ाई के इंतजाम,रांची,धनबाद और पलामू का तो हाल बेहाल,पढ़िए यह रिपोर्ट