अत्याधुनिक बनेगा देवघर,दुमका और बासुकीनाथ स्टेशन, एयरपोर्ट जैसी मिलेगी सुविधा,पीएम ने ऑनलाइन रखी कई योजनाओं की आधारशिला   

विकसित रेल विकसित भारत 2047 के तहत रेल मंत्रालय द्वारा देश भर के कई छोटे चुनिंदा रेलवे स्टेशन को अमृत स्टेशन योजना के तहत विकास कर रही है.इसी अंतर्गत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिन 554 स्टेशन का कायाकल्प करने के लिए आधारशिला रखी गयी है उसमें आसनसोल रेल मंडल के 7 से अधिक जिनमें गोड्डा लोकसभा अंतर्गत 4 स्टेशन भी शामिल है.गोड्डा लोकसभा का देवघर,शंकरपुर, दुमका और बासुकीनाथ स्टेशन शामिल हैं.अलावा पूर्व रेलवे अंतर्गत 6 रोड ओवर ब्रिज और 11 लिमिट हाइट सबवे निर्माण का भी पीएम द्वारा ऑनलाइन शिलान्यास किया गया.इस मौके पर देवघर स्टेशन परिसर में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे,रेलवे के अधिकारी और स्थानीय लोग मौजूद रहे.  

अत्याधुनिक बनेगा देवघर,दुमका और बासुकीनाथ स्टेशन, एयरपोर्ट जैसी मिलेगी सुविधा,पीएम ने ऑनलाइन रखी कई योजनाओं की आधारशिला