Ranchi- हालिया दिनों में अडाणी प्रकरण और पैसे के बदले सवाल पूछने के मामले में सुर्खियों में रही टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता को कुत्ता बताने का सनसनीखेज लगाया है. बाबूलाल ने इस मामले सियासी रंग देते हुए तत्काल सीएम हेमंत से उनकी प्रतिक्रिया की मांग की है. उनका दावा है कि इस बयान से झारखंड की साढ़े तीन करोड़ जनता की भावनाओं को गहरा आधात पहुंचा है, इंडिया गठबंधन के इस नेता के बयान पर सीएम हेमंत को तत्काल अपनी राय को स्पष्ट करना चाहिए.
बाबूलाल का दावा कि टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ना केवल संसद में बल्कि संसद के बाहर भी झारखंडियों की भावनाओं को आहत किया है, महुआ का यह बयान बेहद शर्मनाक और अकल्पनीय है, लेकिन सीएम झारखंड के इस अपमान पर चुप्पी साध बैठे हैं. आखिर कोई सीएम अपने राज्य के इस अपमान के बाद चुप्पी कैसे साध सकता है.
महुआ और निशिकांत के बीच का विवाद पुराना है
यहां ध्यान रहे कि देवघर से भाजपा सांसद निशिकांत और महुआ के बीच अक्सर तनातनी की स्थिति रहती है. महुआ मोइत्रा ने इसके पहले भी निशिकांत दूबे की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल खड़ा करती रही है, महुआ का दावा है कि निशिकांत की दसवीं से लेकर विदेश की सारी डिग्री फर्जी है, जबकि निशिकांत दुबे के द्वारा महुआ मोइत्रा को लेकर काफी तल्ख और अमर्यादित टिप्पणी की जाती है, साफ है कि यह उन दोनों के बीच का आपसी विवाद है, लेकिन बाबूलाल इस आपसी विवाद को झारखंड की अस्मिता और अपमान से जोड़ कर इसे सियासी रंगत प्रदान करते दिखलायी देते हैं.
4+