Ranchi-मन की बात का आज 107वां एपिसोड जारी हुआ. इस एपिसोड को लेकर झारखंड भाजपा में अभूतपूर्व उल्लास देखा गया. पूर्व सीएम बाबूलाल ने इसे परिश्रम, प्रगति और प्रेरणा से परिपूर्ण परिपूर्ण बताते हुए दावा किया है कि मन की बात का हर एपिसोड अपने आप में अनोखा होता है. जबकि नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने दावा किया कि आज के संवाद में प्रधानमंत्री मोदी ने सामूहिक शक्ति और सकारात्मक बदलाव को रेखांकित कर बदलाव का महामंत्र प्रदान किया है.
भारत की प्रकृति और संस्कृति की झलक
यहां ध्यान रहे कि भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा आज इस एपिसोड को सुनने के लिए जगह जगह पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. जहां बाबूलाल मरांडी अपने बोरियो प्रवास के दौरान मन की बात को सुन रहे थें, वहीं नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी रांची के इरगु टोले में कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर मन की बात का सार समझने की कोशिश कर रहे थें. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद उन्होंने कहा कि मन की बात से प्रधानमंत्री ने बढ़ता भारत, बदलता भारत को एक नयी दिशा प्रदान किया है. इसमें भारत की प्रकृति और संस्कृति दोनों की झलक मिलती है.
स्वच्छता, स्वावलंबन और डिजिटल इंडिया पर विशेष जोर
प्रदेश महामंत्री एवम सांसद आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा, बालमुकुंद सहाय सहित प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपने अपने क्षेत्रों आम लोगों के बीच मन की बात को सुना. कार्यक्रम के बाद प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने दावा किया कि इस बार का मन की बात भारत के जन जन से जुड़ी बात है. इसमें स्वच्छता, स्वावलंबन और डिजिटल इंडिया पर विशेष जोर है. प्रधानमंत्री कि वोकल फॉर लोकल अभियान ने देश में चमत्कारिक बदलाव लाया है. अब यह क्रांति रुकने वाली नहीं है.
4+