Patna- इंडिया गठबंधन की मुम्बई बैठक से ठीक पहले वीरचंद पटेल स्थित राजद कार्यालय पर एक बड़ा सा पोस्टर लगा है, इस पर बड़े ही बोल्ड अक्षरों में ‘इंडिया’ लिखा गया है, लेकिन इसमें तस्वीर सिर्फ तेजस्वी की लगाई गयी है, इसके साथ ही बैकग्राउंड में तिरंगे की पट्टी है. पोस्टर सामने आने के बाद से यह चर्चा गरम होने लगी है कि अब राजद भी कांग्रेस से सबक लेते हुए तेजस्वी की ब्रांडिंग में लग गयी है. खास कर जिस प्रकार पूरे पोस्टर में सिर्फ और सिर्फ तेजस्वी की फोटो लगायी गई है, उससे साफ है कि राजद तेजस्वी के कद का विस्तार चाहती है. इस बीच इस पोस्टर पर तंज कसते हुए भाजपा की ओर से सवाल दागा गया है कि क्या सिर्फ तेजस्वी ही इंडिया है, इसमें दूसरे नेताओं की तस्वीर क्यों नहीं है. हालांकि यह पोस्टर राजद का है, लेकिन यह सवाल खड़ा कर भाजपा घेरने की कोशिश करती जरुर नजर आ रही है.
सी वोटर के सर्व से उत्साहित है तेजस्वी
यहां ध्यान रहे कि इंडिया टूडे और सी वोटर के सर्वे के बाद तेजस्वी नीतीश की जोड़ी को नई राजनीतिक ताकत मिली है. सी वोटर की माने तो लोकसभा 2024 के चुनाव में बिहार से भाजपा के हिस्से 40 में से महज 14 सीटे ही जाती दिख रही है, जबकि 26 सीटों पर इंडिया गठबंधन पताका फहराने जा रहा है, माना जाता है कि उस सर्वे के बाद तेजस्वी काफी उत्साहित है, यह पोस्टर उसी आत्मविश्वास का को दिखलाने के मकसद से बनाया गया है, उनका मानना है कि अभी तो इंडिया गठबंधन अपनी शुरुआती अवस्था में है, जैसे जैसे इसका स्वरुप सामने आयेगा भाजपा की मुश्किल और भी बढ़ेगी और उसके समक्ष अपना खाता खोलने की चुनौती होगी.
4+