Ranchi- झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी की ओर से होटल बीएनआर चाणक्या में आयोजित थिंक-2024 में शामिल होने के लिए कांग्रेस नेता शशि थरुर और आदित्य ठाकरे कल रांची पहुंच रहे हैं. शशि थरुर और आदित्य ठाकरे को इसका मुख्य अतिथि बनाया गया है. यहां बता दें कि थिंक-2024 का उद्देश्य मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए रणनीतियों को तैयार करना है. ताकि चुनावी प्रचार में वह भाजपा के पीछे खड़ी नजर नहीं आये. और इस काम के लिए विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले प्रोफेशनल्स की अहम भूमिका होती है. यही कारण है कि विभिन्न राजनीतिक दलों में आज कल प्रोफेशनल्स को अपने साथ जोड़ने का प्रचलन बढ़ा है.
इसकी एक झलक कर्नाटक चुनाव के बाद देखने को मिली थी, जब कांग्रेस की जीत के बाद इन्क्लूसिव माइंड्स नामक समूह के द्वारा एक वीडियो शेयर किया गया, इस 70 सेकंड की वीडिया क्लिप में तेज़ संगीत, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के शॉट्स और अंधेरे बैकग्राऊंड में धुंधली होती मोदी-शाह की तस्वीरें थीं. इस छोटे से वीडियो के जरिये यह बतालाने की कोशिश की गयी थी कि अब पीएम मोदी और अमित शाह के दिन खत्म हो गयें, और आने वाला दिन राहुल गांधी का है. साफ है कि इस तरह के क्रिएटिव एक्टिविटी के प्रोफेशनल्स की अहम भूमिका होती है. झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी की ओर से 2024 के महासंग्राम को लेकर कुछ इसी तरह की तैयारी की जा रही है, और इसी कार्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए शशि थरुर और आदित्य ठाकरे को आमंत्रित किया गया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने की जिम्मेवारी कांग्रेस कार्यकर्त कृष्णा सहाय, संजीत महतो, अनिल सिंह के कंधों पर सौंपी गयी है.
4+