Deoghar:-झारखंड के देवघर को बाबानगरी के तौर पर जाना जाता है, जहां भोलेशंकर के दर्शन करने भक्त देश दुनिया से पहुंचते रहते है. लेकिन, इसी आदिदेव की नगरी में एक ऐसे गुमनाम नायक भी रहते है, जिनकी सेवा एक प्रेरणा लोगों के लिए है. हरेराम पांडे भिक्षाटन कर अनाथ औऱ असहाय 35 बच्चियों की परवरिश कर रहे है. उनके इस निस्वार्थ सेवा की सराहना सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी की है. हरेराम पांडे ने केबीसी से 25 लाख रुपए जीता, जो अपने नारायण आश्रम में रह रहे बच्चियों की परवरिश में लगायेंगे.
आज भी समाज में बेटियों की हो रही उपेक्षा
आज नारी सशक्तिकरण और बेटी बचाव व बेटी पढ़ाव के नाम पर बड़ी-बड़ी बातें की जारी है. सरकार की तरफ से तमाम योजनाएं भी चलाई जा रही है. लेकिन, शहर से दूर गांवों में रह रही बेटियों के लिए घर की दहलीज पार करना, आज भी एक चुनौती है. जहां दस्तूर की जंजीरे और परंपराए की दीवार इतनी मजबूत है कि इसे तोड़ना आसान नहीं है. हरेराम पांडे ने ऐसी ही बेसहारा बच्चियों के लिए भगवान बनकर आए और लवारिस बच्चियों का लालन पालन करके एक मिसाल पेश कर रहे हैं.
बेसहारा बेटियों के लिए सहारा बने हरेराम
देवघर के नारायण आश्रम में ऐसे दर्जनों मासूम है जिन्हे आजतक अपनी मां और पिता के बारे जानती है. दरअसल, जन्म के साथ ही इन्हे अपनों ने ठुकरा दिया. लेकिन, एक कहावत है जन्म ईश्वर ने दिया है तो आगे लालन-पालन भी वही करेगा. हरेराम पांडे भगवान के दुत बनकर इन बच्चियों के लिए मसीहा बनें . आज नारायण आश्रम में 35 बच्चियों का लालन पालन वो खुद कर रहें है. इसके साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए शिक्षा भी दे रहें है. ।
पिछले 19 सालों से चल रहा आश्रम
पिछले लगभग 19 सालों से देवघर के हरे राम पांडे खास कर अनाथ बच्चों के लिए आश्रम का संचालन कर रहे है. दरअसल, नवजात को लावारिस हालत में देख कर इनकी सेवा की इन्हे प्रेरणा मिली. आज भी अपने सेवा भाव को उम्र के इस आखिरी पड़ाव में भी बड़ी शिद्दत से निभा रहें है. सदी के महानायक अभिताभ बच्चन भी इनकी निस्वार्थ सेवा को सलाम किया . केबीसी की हॉट सीट पर उन्होंने 21 लाख रुपिया बच्चियों के बेहतर परवरिश के लिए सौपा. अमिताभ बच्चन ने आश्रम की एक बेटी नाव्या से भी प्रभावित हो कर बोले कि उनकी नतिनी का नाम भी नाव्या है. हालांकि, निराशा वाली बात ये है कि इतने कोशिशों के बावजूद सरकार की तरफ से इन्हें कोई मदद नही मिल रही है. उनका कहना है कि अगर सरकार मदद करे तो ऐसा आश्रम देश भर में स्थापित कर बच्चियों को उच्च तालीम देंगे
रिपोर्ट- रितुराज सिन्हा
4+