भाजपा की हार के बाद कर्नाटक विधान सभा का गंगाजल और गौमूत्र छिड़क कर शुद्धिकरण:  भ्रष्टाचार के कीटाणुओं को मिटाने का दावा

ध्यान रहे कि इसी साल जनवरी में डीके शिवकुमार ने कहा था कि पूरे राज्य में भ्रष्टाचार की लहर चल रही है, इसकी चपेट में विधानसभा भी आ चुका है, अब समय आ गया है कि विधान सभा को गौमूत्र से सफाई करवायी जाय. भाजपा के भ्रष्टाचार पर हमलावर कांग्रेस ने बसवराज बोम्मई की सरकार का 'भ्रष्टाचार रेट कार्ड' जारी किया था.

भाजपा की हार के बाद कर्नाटक विधान सभा का गंगाजल और गौमूत्र छिड़क कर शुद्धिकरण:  भ्रष्टाचार के कीटाणुओं को मिटाने का दावा