कर्नाटक चुनाव के बाद अब यूपी में चेहरा बदलने की मांग! क्या होने वाली है योगी की विदाई

इस बीच खबर यह भी है कि सीएम योगी के खिलाफ एक बार फिर से पिछड़े और दलित विधायकों की गोलबंदी तेज हो गयी है, उनकी मांग केशव प्रसाद मौर्य को सीएम बनाने की है, पूर्व की तरह ही इस बार भी सीएम योगी पर तानाशाही का आरोप लगाया जा रहा है. जबकि कुछ लोगों का यह भी आकलन है कि खुद डिप्टी सीएम भी इस मांग को हवा दे रहे हैं, कर्नाटक में भाजपा जिस प्रकार चारो खाने चीत हुई, उसके बाद केशव मौर्या के हौसले बुंलद है, और अपने को सौदेबाजी की स्थिति में पा रहे हैं

कर्नाटक चुनाव के बाद अब यूपी में चेहरा बदलने की मांग! क्या होने वाली है योगी की विदाई