धनबाद (TNP Desk) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को धनबाद में कई विकास योजनाओं की सौगात दी. लगभग 35 हजार करोड़ का उपहार पीएम मोदी ने कोयलांचल को दिया है. सिंदरी में पीएम मोदी ने हर्ल कारखाना का उद्घाटन किया. इससे पहले डोमगढ़ हेलीपैड पर उनका स्वागत किया गया. प्रधानमंत्री अपने तय समय से 15 मिनट की देरी से हर्ल पहुंचे. हर्ल और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया. झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन खुद उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद रहे.
सीएम चंपाई सहित ये मंत्री रहे मौजूद
कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ राज्य के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन, केंद्रीय मंत्री और खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा, राज्यपाल डॉ सीपी राधाकृष्ण, झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, सांसद पशुपतिनाथ सिंह समेत हर्ल सिंदरी के एमडी एसपी मोहंती मौजूद हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने सड़क किनारे खड़े लोगों को हाथ हिलाकर अभिवादन किया.
सीएम चंपाई ने पीएम मोदी का किया स्वागत
हर्ल सिंदरी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पीएम मोदी को अंग वस्त्र देकर उनका स्वागत किया. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा स्वागत भाषण देते हुए कहा कि पीएम ने निरासा के माहौल के बाद इस खाद कारखाने को पुनर्जीवित किया है. भारत सरकार के माध्यम से देश भर में कई खाद कारखाने शुरू किए जा रहे है. कई वर्षों से यह कारखाना बंद था, लेकिन प्रधानमंत्री की पहल के बाद इस कारखाने को फिर से खोला गया है. देश 21वीं सदी का विकसित भारत बनेगा.
प्रधानमंत्री ने कई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
पीएम मोदी ने धनबाद रेल मंडल को कई सौगात दी.उन्होंने कई ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसमें सबसे अहम सोननगर-अंडाल रेल लाइन पर तीसरी और चौथी रेल लाइन का निर्माण कार्य है. इसके निर्माण से न सिर्फ माल ट्रेनों को आवाजाही के लिए अलग से रेल लाइन मिल जायेगी. बल्कि यात्री ट्रेनें भी बेरोकटोक पटरी पर दौड़ सकेंगी. साथ ही, भविष्य में इस रूट पर हाईस्पीड ट्रेनों को भी आसानी से चलाया जा सकेगा. इससे आर्थिक रूप से भी रेलवे को काफी फायदा होगा. इस नयी रेल लाइन पर पहली बार चलने वाली देवघर-डिब्रूगढ़ ट्रेन को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
4+