Ranchi-जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो रही है, मंडल डैम पलामू में एक बड़ा सियासी मुद्दा बनता दिखने लगा है. राजद प्रदेश अध्यक्ष संजय यादव ने मोदी की गारंटी की खिल्ली उड़ाते हुए कहा कि यदि आपको भी मोदी की गारंटी की असलीयत समझनी हो, तो एक बार पलामू मंडल डैम का दौरा कर लीजिए. यह वही मंडल डैम है, जिसके लिए पांच सौ करोड़ की राशि का एलान करते हुए 5 जनवरी 2019 को पीएम मोदी ने 2022 तक पूरा करने का वादा किया था, लेकिन 2019 तो क्या अब तो 2024 का चुका है, बावजूद इसके एक ईंट नहीं रखी गयी. यही वह मोदी गांरटी है, जिसे प्रधानमंत्री मोदी पूरे देश में बेचने की कोशिश कर रहे हैं संजय यादव ने दावा किया कि इसके निर्माण से पलामू, गढ़वा के साथ ही लातेहार जिले में किसानों की जिंदगी में खुशहाली आती, और इसके साथ ही पलामू टाईगर रिजर्व के वन्य जीवों को भी पानी मिलता. इसी वादे पर विश्वास कर पलामू की जनता ने भाजपा पर अपना विश्वास दिखाया था, लेकिन आज पलामू की जनता अपने आप को मोदी की गारंटी से ठगा महसूस कर रही है.
राजद ने ममता भुइंया को बनाया है पलामू से उम्मीदवार
यहां ध्यान रहे कि इस बार राजद ने पलामू से ममता भुइंया को अपना उम्मीदवार बनाया है, बताया जाता है कि संजय यादव का यह बयान उसी सियासत का हिस्सा है, यह बताने की कोशिश है कि भाजपा अपने वादे को पूरा करने में पूरी तरह विफल रहती है, इसकी दूसरी बानगी जपला सीमेंट फैक्ट्री है, जहां कभी हजारों मजदूरों को काम मिलता था, 2014 में खुद राजनाथ सिंह ने इस बात का आश्वासन दिया था कि उनकी सरकार बनी तो एक बार फिर से इस फैक्ट्री को शुरु किया जायेगा, वर्ष 2019 में एक बार फिर से यही वादा दुहराया गया था, लेकिन वर्ष 2019 के बाद कोर्ट के आदेश के बाद इस फैक्ट्री की नीलामी कर दी गयी. माना जाता है कि आने वाले दिनों में जैसे जैसे चुनावी सरगर्मी तेज होगी, मंडल डैम से लेकर जपला सीमेंट फैक्ट्री का मुद्दा जोर पकड़ेगा, राजद की कोशिश इस मुद्दे के इर्द गिर्द भाजपा को कटघरे में खड़ा करने की होगी.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
गोड्डा के सियासी भिड़ंत में दीपिका पर दांव, जानिये क्यों भारी पड़ा महागामा विधायक का चेहरा
‘नजरुल के साथ इस्लाम होना ही गुनाह” सुप्रियो का तंज हमला भाजपा पर और घाव पीएम मोदी को
हो' के गढ़ में संथाली चेहरा! चाईबासा में खिलेगा गीता का 'कमल' या चलेगा जोबा मांझी का तीर
Pm Modi को चार सौ फीट नीचे जमींदोज करने वाले बयान पर सियासी पारा हाई, भाजपा ने खोला मोर्चा
रांची में बन्ना गुप्ता और संजय सेठ के बीच मुकाबले के आसार, खिलेगा कमल या पंजे का होगा जोर
“गांडेय की जनता सीएम के बराबर नेता चुनने जा रही”, सुदिव्य कुमार सोनू के बयान पर सियासी सरगर्मी तेज
4+