रांची(RANCHI) - आर्थिक संसाधनों की कमी के कारण तमाम मेघा और सपनों के बावजूद उच्च शिक्षा से वंचित रह जाने वाले वैसे छात्रों के लिए हेमंत सरकार अपना खजाना खोलने जा रही है. सरकार तीन ऐसी योजनाओं पर विचार कर रही है, जिसके बाद किसी भी मेघावी छात्र को पैसे की कमी के कारण उच्च शिक्षा का विचार त्यागना नहीं पड़ेगा.
गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना
इस योजना के तहत सरकार उच्च शिक्षा के लिए छात्रों को बगैर किसी गांरटी से 10 लाख रुपये का लोन देने पर विचार कर रही है, इस योजना का उपयोग 12वीं के बाद प्रोफेशनल कोर्स (इंजीनियरिंग, मेडिकल और लॉ) करने वाले छात्र कर सकते हैं. कैबिनेट की अगली बैठक में इस योजना को मंजूरी प्रदान किये जाने की उम्मीद है. सरकार ने गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना के लिए 26.13 करोड़ का प्रावधान किया है. यह राशि छात्रों को 15 साल के लिए 4 फीसदी ब्याज पर दी जायेगी. इसमें से तीस फीसदी राशि आवास और 70 फीसदी राशि फीस के रुप में दी जायेगी.
सीएम शिक्षा प्रोत्साहन योजना
सरकार की दूसरी योजना है सीएम शिक्षा प्रोत्साहन योजना. इस योजना के तहत सरकार दसवीं पास छात्रों को उच्च शिक्षा संस्थानों की तैयारी में मदद करेगी. योजना के तहत छात्रों को कोचिंग और रहने-खाने के लिए एक सत्र की फीस के लिए 2,500 रुपये प्रति माह दिए जाएंगे. योजना के पहले चरण में 8000 छात्रों को मदद दी जाएगी. इंजीनियरिंग, मेडिकल, सीएलएटी और मास कम्युनिकेशन, सीए और आईसीडब्ल्यूए में प्रवेश की तैयारी करने वाले छात्र इसका लाभ उठा सकते हैं.
एकलव्य प्रशिक्षण योजना
इसके जरिए छात्रों को यूपीएससी, जेपीएससी, एसएससी और रेलवे जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग की सविधा प्रदान की जायेगी. सरकार द्वारा तय कोचिंग संस्थानों में यह सुविधा प्रदान की जायेगी. इसके अलावा छात्रों को एक साल के रहने और खाने के लिए 2500 रुपये भी दिये जायेंगे.
4+