Patna- “भाजपा को लालू के बैडमिंटन खेलने पर भी एतराज है” इस बयान के साथ ही तेजस्वी ने 2024 महासंग्राम के पहले एक बड़े सियासी जंग की शुरुआत कर दी है. तेजस्वी को यह पत्ता है कि जैसे जैसे ‘भाजपा को लालू के बैंडमिंटन पर एतराज’ को उछाला जायेगा, लालू यादव और राजद के हार्डकोर्ड समर्थकों में एक संदेश साफ तौर पर जायेगा कि अब तक जो भाजपा लालू यादव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाती रहती थी, अब उसे लालू यादव के बैंडमिंटन खेलने पर भी एतराज हो गया है और यह सब कुछ महज इसलिए है, क्योंकि लालू ‘यादव’ हैं, यही भाजपा की सामंती सोच है. भाजपा किसी पिछड़ा दलित के हाथ में बैडमिंटन भी देखना नहीं चाहती, आज भी भाजपा की सोच यही है कि पिछड़ों को सिर्फ भैंस पालना चाहिए, बकरी चराना चाहिए, सत्ता और राजनीति में दखलअंदाजी की कोशिश नहीं करनी चाहिए.
कोर वोटरों को साधने की रणनीति
तेजस्वी की रणनीति साफ है कि जैसे जैसे इस मुद्दे को उछला जायेगा, लालू समर्थकों में यह भावना पनपेगी कि लालू का अपराध मात्र इतना था कि वह दलित पिछड़ों की वकालत कर रहा था, समाज के इस वंचित तबकों तक सामाजिक न्याय की धार को पहुंचाने की कोशिश कर रहा था. उनके लिए सामंती ताकतों से टकरा रहा था, जिसके कारण उसे कालकोठरी में पहुंचाया गया. भ्रष्टाचार के आरोप लगाये गयें. और यह सब कुछ भाजपा के इशारों पर हुआ.
तेजस्वी का बयान लम्बी राजनीति का हिस्सा
इसलिए तेजस्वी यादव जब यह कह रहें कि भाजपा को अब लालू के बैंडमिंटन खेलने पर एतराज है, तो यह उनकी लम्बी राजनीति का हिस्सा है, दुरगामी सोच का परिणाम है, इसलिए आने वाले 2024 के महासंग्राम के पहले इंडिया गठबंधन की रैलियों में ‘बैंडमिंटन पर एतराज’ का पोस्टर लहरा सकता है. इसकी झलक मिलने की शुरुआत हो चुकी है. जिस प्रकार से तेजस्वी यह दावा कर रहे हैं कि क्या किसी बीमार आदमी को बैंडमिंटन नहीं खेलना चाहिए? क्या सभी बीमार लोगों को अस्पताल भेज देना चाहिए? क्या लालू यादव का राजनीतिक मीटिंगों में भाग लेना गुनाह है? क्या उनका अपने समर्थकों के साथ संवाद कायम करना अपराध है? क्या सभी बीमार लोगों को अस्पताल में रखने की कोई संवैधानिक बाध्यता है. वह साफ साफ इसी ओर संकेत कर रहा है.
यहां याद दिला दें कि सीबीआई के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में लालू यादव का जमानत को रद्द करने की याचिका लगायी है, इसी मामले में सुनवाई के दौरान लालू यादव के हाथों में बैंडमिंटन को जमानत रद्द करने का आधार बनाया गया है. सीबीआई ने कहा कि चूंकि लालू यादव बैंडमिंटन खेल रहे हैं, इसलिए उनका जमानत रद्द किया जाना चाहिए.
4+