Patna- अब देश में भिखारियों के दिन फिरने वाले हैं, अब वह जल्द ही मध्यवर्गीय युवाओं की तरह ही ओपन जिम में सिक्स पैक बनाते नजर आयेंगे, यही नहीं अब सामान्य पानी की जगह आरओ वॉटर का यूज करेंगे. उनकी बालकॉनी में ग्रिल, के साथ ही शानदार किचेन होगा, अत्याधूनिक डाइनिंग की व्यवस्था होगी, और मनोरंजन के लिए स्मार्ट टीवी भी होगा. दरअसल यह दिसम्बर की ठंड रात में किकुड़ते किसी भिखारी का सपना नहीं है. होटलों का जूठन चाटते किसी विक्षिप्त का दुस्वपन: नहीं है, यह सब कुछ बिहार सरकार के सामाजिक सुरक्षा कोषांग की पहल से भिखारियों के लिए बनाये जा रहे शांति कुटीर की प्लानिंग का हिस्सा है.
कॉपर तकनीक की मदद से बिना इट्टों वाला भवन
यहां बता दें कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कॉपर तकनीक की मदद बिहार शरीफ में एक बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि कॉपर तकनीक से बनने वाला यह देश का पहला भवन है. जिसमें दो ब्लॉक है, दोनों ब्लॉक मिलाकर कुल 36 फ्लैट का निर्माण किया गया है. इस भवन का निर्माण में ईट का प्रयोग नहीं किया जा रहा है. यह पूरी तरह से भूकंपरोधी होगा. अगले माह से यहां मुख्यमंत्री भिक्षावृति निवारण योजना के तहत शांति कुटीर योजना का संचालन होने लगेगा. एक ब्लॉक पुरुष भिखारियों के लिए होगा, जबकि दूसरा ब्लॉक में महिला भिखारियों को रखा जायेगा. जहां उनके मनोरंजन के लिए स्मार्ट टीवी होगा, पानी के आरओ वॉटर की सुविधा होगी, ओपेन जिम होगा, जहां महिला और पुरुष भिखारी अपने को सेहतमंद बनायेंगे.
सुर्खियों में है बिहारशरीफ के वार्ड संख्या-23
इस बात की जानकारी सामने आते ही बिहारशरीफ के वार्ड संख्या-23 सुर्खियों में आ चुका है, लोगों में इस बात की उत्सुकता है कि जब इतने शानदार घर में भिखारियों को ठहराया जायेगा, तब तो उनका जीवन ही बदल जायेगा और यह वास्तव में शांति कुटीर बन जायेगा, हालांकि अब देखना होगा कि जितनी शानदार इसकी परिकल्पना की गई है, भवन का निर्माण किया गया है, सुविधाएं प्रदान की गयी है, इसका रख-रखाव किस तरीके से किया जाता है, और साथ ही क्या भिखारियों की आजीविका के लिए भी कोई सम्मानजनक व्यवस्था होगी.
आप से भी पढ़ सकते हैं
4+