Ranchi-अपने चाचा राजाराम सोरेन के श्राद्धकर्म में शामिल होने जैसे ही पूर्व सीएम हेमंत अपने पैतृक आवास नेमरा पहुंचे, उनकी पूरी तस्वीर बदली नजर आयी, वह एक नये लुक में थें, कभी क्लीन सेफ रहने वाले हेमंत के इस लुक को देख यह विश्वास करना कठीन हो गया कि यह वही हेमंत है, जो कभी बेहद आकर्षक और छरहरे दिखलायी देते थें, ना सिर्फ दाढ़ी बेहतरीन तरीके से बढ़ी थी, बल्कि सफेद-काले का मिश्रण आसमान में मंडराते बादलों की याद दिला रहा था. हालांकि इसके बावजूद उनके चेहरे से एक दृढ़ता और संघर्ष के प्रति समपर्ण की एक झलक भी दिखलायी पड़ रही थी.
नये लुक में दिशोम गुरु की छवि
इस लुक में दिशोम गुरु की छवि दिख रही थी, मानो किसी ने दिशोम गुरु की जवानी की तस्वीर सामने परोस दी हो. जिन संघर्षों और झंझवातों से गुजरते हुए शिबू सोरेन ने झारखंड की कल्पना का साकार किया, उस संघर्ष की पूरी व्यथा को किसी ने इस तस्वीर में पिरो दी हो. खैर, हेमंत चंद घंटों के लिए बाहर आये और एक बार फिर से अपनी कालकोठरी के लिए प्रस्थान कर गयें. लेकिन यह तस्वीर झारखंडियों के दिलो-दिमाग में छा गयी, इस अक्श में दिशोम गुरु के पुराने संघर्षों को याद किया जाने लगा, और अब यह बदला लुक सियासी अखाड़े में भाजपा के खिलाफ हथियार बनता दिख रहा है.
इस बदले लुक को सामने रख वोट देने की गुहार
दरअसल आज कल्पना सोरेन चाईबासा में जोबा मांझी के लिए प्रचार-प्रसार करने पहुंची थी, लेकिन कल्पना सोरेन ने जैसे ही भीड़ के सामने इस बदले लुक का जिक्र किया, लोगों के बीच से हेमंत हेमंत के जयकारों लगने शुरु हो गयें, भीड़ में उत्साह पसरते देख कल्पना सोरेन ने भी एक मंजे सियासतदान की तरह यह सवाल दागा कि जिसने आपके हेमंत को इस स्थिति तक पहुंचाया है, आप उसका बदला लेंगे या नहीं, जोबा मांझी को जीता कर भेंजेगे या नहीं, अपनी दीदी-अपनी भाभी को अपना वोट देंगे या नहीं, जिसने आपके हेमंत का यह हाल किया, उसका बदला लेंगे या नहीं. एक तरफ कल्पना सोरेन सवाल दागती रही, दूसरी तरफ भीड़ से हाथ उठा उठा कर इसका समर्थन किया जाता रहा.
यहां याद रहे कि कल ही नेमरा में शिबू सोरेन के बड़े भाई राजाराम सोरेन की बरखी खत्म हुई है, और आज कल्पना सोरेन चाईबासा की चुनावी सभा में इस बाल दाढ़ी को सियासी मुद्दा बना रही थी, इस हालत में साफ कि अब दूसरी रैलियों में भी कल्पना सोरेन इसी अंदाज में हेमंत के इस बदले लुक को सियासी हथियार बना कर भाजपा पर प्रहार करती नजर आयेगी.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
चमरा लिंडा, जयप्रकाश वर्मा और लोबिन की किस्मत! झारखंड में अब तक सिर्फ दो निर्दलीय को मिली है जीत
पलामू में तेजस्वी यादव की रैली, ममता भुइंया की जीत के लिए राजद का अंतिम जोर
4+