रांची(RANCHI)- मुम्बई बेस्ड मॉडल मानवी राज के आरोपों का सामना कर रहे तनवीर अख्तर को सीजेएम कोर्ट से आज बड़ा झटका लगा है, सीजेएम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए तनवीर अख्तर की ओर से दायर जमानत याचिका को खारिज कर दिया. सीजेएम कोर्ट के इस फैसले के बाद अब तनवीर को अपनी जमानत के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, हालांकि जानकारों का दावा है कि तनवीर जमानत के लिए झारखंड हाईकोर्ट से गुहार लगा सकता है.
कांके थाना क्षेत्र में मॉडिंलिंग कोचिंग चलाता है तनवीर
यहां ध्यान रहे कि राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र में मॉडिंलिंग कोचिंग चलाने वाले तनवीर अख्तर पर मॉडल मानवी राज ने यौन शोषण सहित धर्मातंरण का दवाब बनाने का गंभीर आरोप लगाया है, दावा किया जा रहा है कि तनवीर यश बन कर पीड़िता के साथ यौन शोषण करता रहा, बाद में जब पीड़िता को यह मालूम हुआ कि वह यश नहीं होकर तनवीर है उस पर धर्मांतरण का दवाब बनाया जाने लगा. पीड़िता का आरोप है कि एक कार्यक्रम के दौरान तनवीर ने उसे नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया और इसका वीडियो बना कर ब्लैकमेल करने लगा.
तनवीर का आरोपों से इंकार
वही इस मामले में आरोपी तनवीर का दावा है कि पीड़िता से उसकी मुलाकात एक मॉडलिंग वर्कशौप के दौरान हुई थी, मानवी राज को पहले ही दिन से इस बात की जानकारी थी वह एक मुस्लिम है, और राजधानी के कांके क्षेत्र में यश मॉडलिंग नामक इंस्टीट्यूट चलाता है. इस इंस्टीट्यूट में मानवी काफी लम्बे वक्त तक काम भी कर चुकी है.
स्ट्रगल में मदद तो अब लगा लव जिहाद का आरोप
तनवीर का दावा है कि यह मानवी का स्ट्रगल का दौर था, वह काफी आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही थी, इस बुरे वक्त में उसके द्वारा मानवी की हर संभव मदद की गयी, काफी मात्रा में रुपया भी दिया. लेकिन इस बीच कोरोना महामारी के कारण संस्थान की आर्थिक स्थिति खराब होने लगी, जिसके कारण उसने मानवी से बकाये पैसे की मांग किया, एक दो बार मानवी से टालने की कोशिश की, लेकिन जब वह पैसे की वापसी पर जोर देने लगा तो लव जिहाद का आरोप लगाकर फंसाने की धमकी दी जाने लगी.
सिर्फ मुस्लिम होने के कारण लगाया गया यह आरोप
तनवीर का दावा है कि सिर्फ एक मुस्लिम युवक होने के कारण उस पर लव जिहाद जैसे आरोप लगाये जा रहे हैं, जबकि सच्चाई से इसका कोई वास्ता नहीं है, क्योंकि मानवी उसके संस्थान में काफी दिनों तक काम की है, क्या इस बीच उसे यह जानकारी नहीं थी कि मैं एक मुस्लिम हूं. जबकि वहां काम कर रहे सभी दूसरे कर्मचारी और छात्रों का इसका भान था.
मानवी का दावा द केरला स्टोरी देखने के बाद आयी हिम्मत
याद रहे कि मानवी ने अपने प्रारम्भिक बयान में यह दावा किया था कि द केरला स्टोरी देखन के बाद उसके अन्दर हौसला आया था, और इसी बाद उसने मुम्बई में तनवीर के खिलाफ आरोप दर्ज करवाया था, बाद में इसकी सूचना झारखंड पुलिस को दी गयी, जिसके बाद झारखंड पुलिस भी मुम्बई गयी और पहली बार मानवी का बयान दर्ज किया, और आखिरकार 15 जुलाई को तनवीर को गिरफ्तार कर लिया, जिसके बाद से ही तनवीर जेल में है.
4+