LS POLL 2024-धनबाद के बाद लोहरदगा में भी फंसा इंडिया गठबंधन का कांटा! चमरा लिंडा की इंट्री से एक बार फिर से कमल खिलने के आसार

लोहरदगा सीट को इंडिया गठबंधन की सबसे संभावित सीट मानी जा रही थी. लेकिन चमरा लिंडा की इस संभावित इंट्री से पूरा खेल बिगड़ता नजर आ रहा है. हालांकि नामांकन की तिथि 18 से 25 अप्रैल तक है. यदि इस बीच कांग्रेस चमरा लिंडा का मान मनौबल में सफल होता है, तब तो बात बन सकती है, लेकिन यदि बात नहीं तो राह मुश्किल साबित हो सकती है. अब देखना होगा कि कांग्रेस के रणनीतिकारों ने प्रत्याशी घोषित करने में तो बाजी मार ली, लेकिन इस उलझन को दूर करने में कितनी ताकत लगाते हैं.

LS POLL 2024-धनबाद के बाद लोहरदगा में भी फंसा इंडिया गठबंधन का कांटा! चमरा लिंडा की इंट्री से एक बार फिर से कमल खिलने के आसार