Ranchi-सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा और पलामू में आज चुनावी प्रचार का अंतिम दिन है. सारे दलों की ओर से जीत के अंतिम जोर लगाया जा रहा है, इस अंतिम दिन अंतिम जोर लगाने कल्पना सोरेन भी ताबड़तोड़ रैली और चुनावी सभा कर रही है. पलामू में महागठबंधन की उम्मीदवार ममता भुइंया के लिए जीत की अपील करते हुए कल्पना सोरेन ने पलामू में बाहरी और स्थानीय कार्ड खेला, ममता भुइयां के पक्ष में मतदान की अपील करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि किसी बाहरी के बजाय इस बार अपनी बेटी को संसद भेजे, ममता आपकी घर की बेटी है. आपके हर सुख-दुख में आपके साथ रहेगी. ममता की खोज में आपको भटकना नहीं पड़ेगा. यह आपके दरवाजे पर खडी नजर आयेगी.
हरिनामाड़ उच्च विद्यालय में जनसभा
चैनपुर प्रखंड के हरिनामाड़ उच्च विद्यालय में जनसभा को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने दावा किया कि पलामू की जनता ने ममता भुइंया को संसद भेजने का मन बना लिया है. आप भी 13 मई को इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार ममता भुइयां को जिताने के लिए लालटेन निशान वाली बटन दबाएं और INDIA गठबंधन की सरकार बनाएं.
पीएम मोदी और तेजस्वी यादव की भी हो चुकी सभा
ध्यान रहे कि इसके पहले पलामू में पीएम मोदी और तेजस्वी यादव का भी दौरा हो चुका है. स्थानीय जानकारों की माने तो तेजस्वी यादव की रैली के बाद पलामू में माहौल बदलता नजर आने लगा है, पीएम मोदी के सभा के बाद बीडी राम के पक्ष में जो हवा बनता दिख रहा था, अब वह कांटे का संघर्ष में तब्दील होता नजर आने लगा है. यहां यह भी याद रहे कि ममता भुइंया इसके चंद माह पहले तक भाजपा में थी, लेकिन जब भाजपा ने तीसरी बार भी बीडी राम को उम्मीदवार बनाने का फैसला किया, वह पालाबदल करते हुए राजद में शामिल हो गयी, जिसके बाद राजद सुप्रीमो लालू यादव ने पलामू से महागठबंधन का उम्मीदवार बना दिया.
4+